Home समाचार जानिए छत्तीसगढ़ के किस किस जिले में कब से कब तक रहेगा...

जानिए छत्तीसगढ़ के किस किस जिले में कब से कब तक रहेगा लॉकडाउन

70
0


रायपुर-जोहर छत्तीसगढ़। देश में कोरोना संक्रमण बहुत तेज रफ़्तार से फैल रहा है। विगत कई दिनों से तो कोरोना के बहुत ही डरावने आंकड़े आने लगे हैं। कल तो 24 घण्टे में कोरोना संक्रमितों की संख्या पैतालीस हजार के पार हो गई है। छत्तीसगढ़ में भी सैकड़ों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर छत्तीसगढ़ शासन ने जिले के कलेक्टरों को अधिकार दे दिया है कि स्थिति को देखत हुए अपने अपने जिले मे लॉकडाउन लगा सकते हैं। जिस पर प्रदेश में जिले के कलेक्टर अलग अलग तरह से आदेश जारी कर रहे हैं। जिसमें बिलासपुर में 23 जुलाई से 31 जुलाई तक, कोरबा में 23 जुलाई से 29 जुलाई तक, बलौदाबाजार में 22 से 29 जुलाई तक, बेमेतरा में 21 जुलाई से 4 अगस्त तक, रायपुर में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक, जांजगीर चाम्पा में 24 से 30 जुलाई तक, दुर्ग में 23 जुलाई से 29 जुलाई तक, राजनन्दगांव में 23 से 29 जुलाई तक, कांकेर में 22 से 28 जुलाई तक तो अम्बिकापुर में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन रखने कलेक्टरों ने आदेश जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में भी कई तरह के आदेश जारी किए गए हैं। रायगढ़ जिले में अनुमति प्राप्त दुकान व प्रतिष्ठानों को सुबह10 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। वहीं शोसल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग नही करने वाले पर सख्ती से कार्यवाही करने आदेश जारी किए हैं। इन सबके बाद भी यदि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नहीं आई तो फिर से लॉक डाउन बढ़ने की सम्भावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here