जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों को स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा समझाईस दी गई हैं। कि नियमों के विपरीत दुकान न खोलें किन्तु धरमजयगढ़ नगर में कई ऐसे दुकानदार है जिन्हें दुकानदारी करने प्रशासन ने 10 बजे से 6 बजे तक का समय दिया है बावजूद इसके मनमाने तरीके से दुकानदारी करने में लगे हैं। जिसमे खरसिया रोड स्थित गोयल इलेक्ट्रॉनिक की दुकान सुबह 6 बजे से ही खुली देखी जा रही है। प्रशासन और इस महामारी को सीधे सीधे चुनौती दे रहे औऱ इस दुकानदार को देखकर नगर की कई औऱ दुकाने भी अब नियमों को दरकिनार करते हुए दुकानदारी करना शुरू कर दिये हैं। वहीं ताज्जुब करने वाली बात यह है। कि स्थानीय निगरानी टीम भी जब वहां से गुजरती है। तो इस निगरानी टीम की नजरें कहां होती है या महज सायरन के भरोसे कोरोना भगाने की कवायद जारी है यह बात लोगो की समझ में नहीं आ रही है। खैर यहां बड़ी बात यह है।कि प्रशासन के नियम महज उन गरीबों के लिए है।जो कम पूंजी के जरिये अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं। और उनके लिए मानो छूट सी मिल गई हो जो प्रशासन के नियमों को लताड़ रहे हैं।