Home समाचार सीबीएसई बोर्ड दसवीं में भूमिका अग्रवाल एवँ आशिका मिश्रा ने धरमजयगढ़ का...

सीबीएसई बोर्ड दसवीं में भूमिका अग्रवाल एवँ आशिका मिश्रा ने धरमजयगढ़ का मान बढ़ाया

88
0


जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। लम्बे इंतजार के बाद सीबीएसई ने कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। घोषित हुए परीक्षा परिणाम में धरमजयगढ़ के होनहार छात्रा भूमिका अग्रवाल ने 94.4% प्रतिशत अंक एवँ आशिका मिश्रा ने 93%अंक प्राप्त की है। भूमिका जयस्तंभ चौक धरमजयगढ़ निवासी हरिचरण अग्रवाल की सुपुत्री हैं। कु.आशिका धरमजयगढ़ के जानेमाने वकील नरसिह मिश्रा की सुपुत्री है।भूमिका एवँ आशिका दोनों शुरू से पढ़ाई में बहुत रुचि रखती है, और एक साथ पढ़ाई करती हैं। पहले के कक्षाओं भी दोनों ने अच्छे अंकों से पास की है। दोनों छात्रा उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल धरमजयगढ़ में अध्ययनरत हैं। इनके इस उपलब्धि से उनके परिजन एवँ मित्रगण खुश हैं और बधाई शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस छोटे से शहर में पढ़ाई करके उच्च श्रेणी के अंक प्राप्त करना बहुत ही कठिन है। वहीं भूमिका ने इसका श्रेय अपने परिजन एवँ गुरुजनों को दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here