जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन को लेकर रविवार दिन की शाम तक धरमजयगढ़ के फल सब्जी, गल्ला किराना सहित तमाम वयापारी नए आदेश का इंतजार करते रहे। वही रायगढ़ कलेक्टर ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपने नये आदेश में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अनुमति प्राप्त समस्त व्यवसायिक एवं अन्य प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी है। वहीं अपने नये आदेश में जिला कलेक्टर ने सप्ताह में एक दिन रविवार को लगने वाले लॉक डाउन को फेरबदल करते हुए पूरे जिले में बुधवार को संपूर्ण लॉकडाउन रखने का फैसला लिया है। इसमें खास बात यह होगी कि आने वाले 22 जुलाई को छोड़कर आगामी 29 जुलाई यानी अगले बुधवार से यह नियम लागू किया जायेगा वही बुधवार को लगने वाले इस संपूर्ण लॉकडाउन में दवाई दुकानों को लेकर भी एक बड़ा निर्णय लिया है जिसमे सिर्फ उन्हीं मेडिकल स्टोर को बुधवार को यानी सम्पूर्ण लॉकडाउन वाले दिन खोलने की इजाजत दी गई है जो हॉस्पिटल कैम्पस के भीतर होंगी।
मास्क सोशल डिस्टेंस को लेकर बरती जाएगी सख्ती
राज्य में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को लेकर जहां राज्य सरकार ने कई कठोर फैसले लिए है उनमें सबसे महत्वपूर्ण मास्क, सोशल डिस्टेंस को फोकस किया जा रहा है। वहीं मास्क नही लगाने वालो पर सख्ती बरतने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने विशेष आग्रह किया है ताकि इस ख़ौफ़नाक बीमारी से बचा जा सके।