उरगा। नौकरी का झांसा देकर लगभग एक करोड़ की ठगी करने वाले शातिर अपराधी को आज उरगा पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10.06.20 को प्रार्थी नागेश्वर राठौर ने एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि श्री हॉस्पिटल नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज उरगा में डब्ल्यू डब्ल्यू एच ओ वेबसाइट के माध्यम से 970 पदों की भर्ती हेतु जानकारी मिलने पर जनवरी 2019 में वह श्री हॉस्पिटल जाकर पता किया जहां चेयरमैन वासुदेव गुप्ताव संचालक चंद्रशेखर पांडे कृष्णा पटेल , विवेक यादव, खेमिन दीवान ,संतोष साहू से जाकर मिला तो बताया कि डिप्टी मैनेजर का पद खाली है तथा प्रार्थी द्वारा 350 का डी डी हॉस्पिटल में नौकरी के नाम पर दिया इसके साथ ही नौकरी के नाम पर45 हजार श्री हॉस्पिटल उरगा में नौकरी के नाम पर दिया तथा अन्य लोगों ने भी नौकरी के लालच में कोई 50 हज़ार तो कोई 70 हज़ार से लेकर3लाख तक दिए जो उन लोगों को नौकरी के नाम पर ठगी की गई। प्रार्थी की शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण, नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी उरगा की अगुवाई में मामले की छानबीन की गई जिसमें पाया गया कि श्री हॉस्पिटल नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज का ना तो रजिस्ट्रेशन हुआ है न हीं नर्सिंग एक्ट के नियमों का पालन किया गया है साथ ही प्रकरण के बाद से ही आरोपी फरार हो गया जिस की पतासाजी करने पर पुलिस ने माहौल जौनपुर उत्तर प्रदेश से फरार आरोपी चंद्रशेखर पांडे पिता सुरेंद्र पांडे उम्र 34 वर्ष निवासी उरगा को खोज निकाला तथा प्रकरण के बाद पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उक्त आरोपी द्वारा अलग-अलग इलाकों में बेरोजगार लोगो से नौकरी के नाम पर ठगी कर तकरीबन एक करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है। प्रकरण से संबंधित अन्य आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। मामले को लेकर पहले ही फर्जी डब्ल्यू डब्ल्यू एच के चेयर पर्सन वासुदेव गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उक्त विज्ञप्ति के माध्यम से संबंधित ठगी के मामले अन्य कोई लोग ठगी का शिकार हुए हैं तो कार्यवाही के लिए आह्वान किया है। उक्त मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 189/ 2020 धारा 420, 409, 120 बी भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।