जांजगीर-जोहार छत्तीसगढ़ ।
आपको बता दे कि जहाँ छत्तीसगढ़ पुलिस बड़े-बड़े जुर्म का पर्दाफाश करने में जहाँ तारीफ बटोर रही वही बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ के पौनी छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में एक किसान के खाते से करीब 87000 रुपये कोई दूसरे व्यक्ति ने निकाल लिया दरसल बैंक द्वारा संत राम के खाते में किसी सीताराम का आधार लिंक कर दिया गया, जिसके कारण आधार से ओ दूसरा आदमी संतराम केवट पौनी निवासी का पैसा निकाल लिया , अब इसकी शिकायत बैंक के साँथ साँथ बिलाईगढ़ थाने में भी कई गई थी लेकिन 3 थाना प्रभारी बदल गए लेकिन अभी तक गरीब किसान को उसका पैसा नही मिला वही बैंक 8 महीने से एक ही बात कह रहा कि मेल कर दिया गया है। जबकि पुलिस आधार नंबर और नाम जानने के बाद भी कुछ नही कर रही। वही इसी बैंक में टूण्डरी निवासी राम खिलावन साहू जो कि atm लिया ही नही और उनके खाते से 57000 रूप आहरण हो गया इसकी भी शिकायत बिलाईगढ़ थाने में किया गया है। वही बैंक मैनेजर मीडिया जब बात करना चाहा तो को कुछ भी बताने से मना कर रहे । आखिर बैंक की गलती की सजा किसान को क्यो मिल रहा कब किसानो को अपने खून पसीना की कमाई वापस मिलेगी। देखने वाली बात ये है कब प्रशासन कब इस पर ध्यान देती है।और दोषी लोगो पर कब कार्रवाई होगी?