जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। कोरोना संकटकाल में जहाँ शासन लोंगो की परेशानी को कम करने प्रयासरत है। वहीं कई राशन दुकानदार लोंगो का निवाला छीनने में लगे हैं। ग्राम पंचायत क्रिन्धा के अश्रित ग्राम छुहीपहाड़ मे निवासरत राष्ट्रपति के दत्तकपुत्र कहलाने वाले पहाड़ी कोरवा परिवारो को जून माह का अतिरिक्त चावल कम दिया गया है वहीं दाल नही दिया गया है। जिससे बहुत नाराज हैं। ग्रामीणों ने पहले गाँव में बैठक बुलाया जहाँ पर सभी ने निर्णय लिया कि इस विषय में उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे। और आज शिकायत का आवेदन लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ को देते हुए अपनी हक की राशन दिलाने एवँ राशनदुकान दार पर उचित कार्यवाही की मांग की। धरमजयगढ़ क्षेत्र में कई पंचायतों में इस तरह की शिकायत मिल रही है। जिसे जोहर छत्तीसगढ़ प्रमुखता से लिखता है। और कई दुकानदारों पर जाँच कर कार्यवाही भी हुई है।