जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। कोरोना के इस संकट काल में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की चारों तरफ प्रशंसा की जा रही है।लेकिन विकासखंड धरमजयगढ़ के उदउदा में कार्यरत एक स्वास्थ्य कर्मी का काम ही कुछ अलग है।आज मंगलवार है जो कि आज सभी जगह बच्चों को टीकाकरण किया जाता है।लेकिन उदऊदा में पदस्थ पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता हेमसिंह मार्को द्वारा अपने कार्यों में घोर लापरवाही बरती जा रही है।बताया जा रहा है कि वह सुबह से ही शराब के नशे में धुत है।और पंचायत भवन जिसे प्रवासी लोंगो के लिए क्वारँटाइन सेंटर बनाया गया है,वहाँ घुसकर लोंगो को गाली गलौज कर रहा था।वहीं उनके कपडों की भी ले जाकर दूसरे भवन में फेंक दिया।और खुद भी आंगनबाड़ी केंद्र में सो गया।उसके इस रवैये को देखकर ग्रामवासी अपने बच्चों को टीकाकरण के लिए नही ले जा रहे हैं।क्योंकि वह इस हालत में नही है कि बच्चों को टीकाकरण कराया जा सके।इस स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा किये जा रहे गाली गलौज को सुनकर लोंगो ने 112 को सूचना दी और वह मौके में पहुंच कर 112 के कर्मचारी स्वास्थ्य कार्यकर्ता को समझाने लगे लेकिन उसपर कोई असर नहीं हुआ।बता दे कि इस स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा पहले भी इस तरह की लापरवाही की जाती रही है।जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा पहले भी की जा चुकी है।लेकिन क्या उनके विभाग के उच्च अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारी पर मेहरबान हैं, और उस पर कोई कार्यवाही नही करते।आज की पूरी घटना की जानकारी ग्राम सचिव द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को दी गई।तब अधिकारियों ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही गई है।शासन द्वारा बड़ी गम्भीरता से टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।लेकिन इस कार्यकर्ता को कोई मतलब नहीं है।क्योंकि उसे लगता है उसके सिर पर किसी बड़े अधिकारी का आशीर्वाद है।ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना काल मे भी यह कई दिनों तक ड्यूटी नही करता और गायब रहता है।कई बार इसकी शिकायत भी हुई है।