कोरिया :- कटकोना कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र पटना कटोरा साइडिंग सड़क की हालत जर्जर कटकोना पोस्ट ऑफिस के पास बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं बाइक सवार फोर व्हीलर एवं पैदल चलने वाली सवारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, यह सड़क एसईसीएल के द्वारा बनाया गया है इस सड़क में ज्यादातर कोल परिवहन का कार्य होता है।कोयला खदान कटकोना का कोयला पटना कटोरा साइडिंग बनाया गया है, एसईसीएल कंपनी कटकोना से कटोरा साइडिंग के लिए बड़ी-बड़ी ओवरलोड कोयला लोड कर हाईवा चलती है, जिससे सड़कें जर्जर हो गई है, सड़कों में पूरा पानी भरा हुआ है, कटकोना प्रबंधन को सिर्फ कोयला परिवहन करने से मतलब है।
बर्दिया ग्राम वासियों का कहना है की बरसात में गाड़ियों के टायर से पूरा गंदा पानी घरों में घुस जाता है, एवं गर्मियों में धूल एवं डस्ट हमारे घरों पर भरा रहता है जिससे कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हमारा ग्राम है प्रबंधन को इस समस्याओं पर इस ओर भी ध्यान आकर्षित करना चाहिए, वही ग्राम बर्दिया में एक फूल भी धराशाई हो गया है कभी भी बड़ी घटना हो सकती है प्रबंधन कई बार इस पुल का आकलन किया है लेकिन सब कागजी कार्रवाई में अभी तक न पुल बनाया गया, ना सड़कों का पानी बाहर निकालने का कोई रास्ता बनाया गया।
इसी तरह रास्ते में पेड़ पौधों की एवं बास की झाड़ियां रपटा पुल पर आ गया है, इधर से या उधर से आने वाली वाहनों को एक दूसरे को दिखाई नहीं देने के कारण कई बार कई गाड़ियां आमने-सामने टकरा गई है कई हादसे हो चुके हैं गारवेज के अंतर्गत झाड़ी कटाई हर साल बरसात में किया जाता है अभी तक कटकोना प्रबंधन के द्वारा यह काम नहीं कराया जा रहा है जिस से बड़ी दुर्घटना की संकेत मिलता है, इस पुल के पास कई लोगों की दुर्घटना में जाने जा चुकी हैं, फिर भी प्रबंधन मूकदर्शक बना हुआ है।कटकोना ग्रामीणों एवं बरदीया ग्रामीणों का कहना है की कोटकोना प्रबंधक ग्रामीणों की समस्या को दूर नहीं करता है तो हम ग्रामीणों के द्वारा कोयला परिवहन ट्रकों को रोकने के लिए बाध्य होंगे, ओवरलोड कोयला परिवहन होने से सड़कों पर कोयला आने जाने वाले बाइक सवार ऊपर भी गिरता है जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो जाता है,बर्दिया पंचायत एवं कटकोना पंचायत के ग्रामीणों का कहना है तत्काल सड़क मरम्मत गड्ढे को भरवाए, एवं सड़कों के अगल-बगल जो झाड़ियां सुलखे पर आ गई है उसे तत्काल कटवाऐ एवं ओवरलोड कोयला परिवहन को रोके और गर्मियों में सड़कों पर होने वाले कोयला परिवहन ट्रकों सेधूल डस्ट को पानी छिलकाव कर रोका जाए, दोनों पंचायत के ग्रामीणों ने एसईसीएल कटकोना प्रबंधन से अपील किया है अब देखना यह है कि प्रबंधन की आंखें कब खुलती है।