बाकारुमा-जोहार छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा 6 जुलाई को बाकारूमा वन परिक्षेत्र में शासकीय प्राथमिक स्कूल, मिडिल स्कूल, हाई स्कूल एवं आँगनबाड़ी में मुनगा पौधारोपण का कार्यक्रम बाकारूमा वन परिक्षेत्र अधिकारी के हाथों संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में वन विभाग के सभी बीट फोरेस्ट गार्ड भी अपने अपने बीट में उपस्थित रहकर मुनगा पौधारोपण का कार्य निष्पादित किए बाकारूमा वन परिक्षेत्र अधिकारी ने मुनगा के बारे में बताते हुए कहा की इनकी पत्तियों में प्रोटीन के साथ विटामिन बी सिक्स विटामिन सी विटामिन ए पाया जाता है सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इसमें आयरन मैग्नीशियम पोटेशियम और जिंक भी पाए जाते हैं सिर्फ एक दिन में बाकारूमा रेंज के समस्त शासकीय भवन आंगनबाड़ी केंद्र, छात्रावास और स्कूलों में मुनगा पौधारोपण का कार्य वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।