Home समाचार गमेकला पंचायत में नहीं मिल रहा सही तरीके से राशन, एसडीएम के...

गमेकला पंचायत में नहीं मिल रहा सही तरीके से राशन, एसडीएम के फटकार का नहीं हुआ कोई असर

12
0


लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़।
सरकार द्वारा किसी को इस महामारी में भूखे न सोना पड़े इस लिए फ्री में राशन वितरण किया गया और जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी मुफ्त में 5 किलो चावल दिया गया था लेकिन इस नि:शुल्क वितरण होने वाले राशन पर राशन माफियाओं गिद दृष्टि लगा बैठे हैं जिसका नतीजा है कि लैलूंगा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गमेकेला के हितग्राहियों को सही राशन नहीं दिया गया है जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने खाद्य अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी से किया गया था। जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तह तक जाकर गड़बड़ी करने वालों को फ टकार लगाते हुए चेतावनी भी दी थी कि गरीबों के राशन पर नजर न लगाए किन्तु लैलूंगा एसडीएम के जाने तक ही पंचायत के सरपंच-सचिव की जी हुजूरी देखी गई और जैसे ही टीम वापस गई पंचायत के प्रतिनिधियों ने गांव के चंद लोगों को सही तरीके से राशन वितरण किया और बाकी ग्रामीणों को आज तक चावल, दाल, चना, शक्कर और मिट्टीतेल जैसी वस्तुएं नहीं दी गई। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक हर हितग्राहियों के राशन के तौल में भी फ र्क देखा जाता है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने की थी लेकिन ग्रामीणों की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ। एसडीएम के कड़ी फटकार के बाद भी राशन वितरण करने वालों ने एसडीएम के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए मनमानी तरीके से राशन का वितरण कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here