धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
धरमजयगढ़ में अंग्रेजी शराब दुकान की शिकायतों का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है।लगातार आ रही शिकायतों के बीच एक बार फि र मिलावटखोरी की चर्चा जोरों पर है। बताना लाजिमी होगा कि विगत दिनों शराब दुकानों के कर्मचारियों का तबादला किया गया और वर्तमान में बाहर से आय हुए कर्मचारियों की कार्यप्रणाली मदिरा प्रेमियों को रास नहीं आ रही है। वहीं कुछ दिनों पूर्व धरमजयगढ़ नगर के कुछ नागरिकों के साथ किसी बात को लेकर शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा हुज्जतबाजी भी की गई जिसे लेकर शराब दुकान की जमकर छीछालेदर भी हो चुकी है। वहीं शराब प्रेमियों की बात करें तो ना तो इन्हें शराब की वेरायटी मिल पा रही है। ऊपर से अनाप शनाप ब्रांड की बोतल थमा दिया जाता है जिसमें पूरी तरह मिलावट होता है। ऐसे में धरमजयगढ़ नगर में जहां मदिरा प्रेमी शराब की मनचाहे ब्रांड के लिए तरसते देखे जा रहे हंै। वही शराब दुकान के कर्मचारियों की मनमानी हावी है। शराब दुकानदारों की मनमानी शिकायत करें तो किससे करें ये हाल है धरमजयगढ़ शराब दुकान का, दुकानदार ग्राहकों से सही तरीके से बात तक नहीं करते हैं जिसके कारण आये दिन किसी न किसी से तु तु मंै मैं होता ही रहता है। कुछ दिन पूर्व इसी शराब दुकान में कुछ नामी लोगों के साथ जमकर बहसा बहसी हुआ था लेकिन क्या करें एक ही दुकान होने के कारण शराब प्रेमियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि जब से धरमजयगढ़ शराब दुकान से पूराने स्टाफ को यहां से हटाया गया और नये स्टॉफ आने के बाद से इस दुकान में मनमान का दौर अधिक हो गया है।