धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
अवैध उत्खनन पर मुख्यमंत्री की कड़ी चेतावनी का असर धरमजयगढ़ में भी दिखने लगा। कुछ दिन पहले एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा बाकारूमा में अवैध रेत माफियाओं पर कार्यवाही कर माफियाओं में हड़कम्प मचा दिया था। लेकिन धरमजयगढ़ में अवैध रेत माफियाओं में इस कार्यवाही का कोई असर देखने को नहीं मिला और लगातार माण्डनदी से रोजना सैकड़ों ट्रेक्टर अवैध रेत परिवहन होते रहे। जिस पर आज नायब तहसीदार उमेश्वर बाज ने एक बड़ी कार्यवाही की है। हम बता दे कि रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ नगरीय क्षेत्र में एक भी वैध रेत खदान संचालित नहीं है, इसके बाद भी रोजाना अनगिनत ट्रेक्टर से रेत शहर और ग्रामीण इलाकों में परिवहन किया जाता है। और इस अवैध कार्य को दिनदहाड़े एसडीएम बंगला के ठीक सामने से अंजाम दिया जाता है। बता दें कि धरमजयगढ़ क्षेत्र में करीब आधा दर्जन स्थान और इसी तरह की रेत मंडियां से भरी रहती है। किन्तु इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती थी। जिसका रेत माफि या खुलकर फ ायदा उठाते हैं। लेकिन इसी बीच आज सुबह धरमजयगढ़ के नायब तहसीलदार बाज ने इन रेत कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही किया। तहसीलदार ने अपने अधिनस्थ कर्मचारी आरआई, पटवारियों को साथ लेकर दबिश दी और ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 11 ट्रैक्टरों को रेत सहित जब्त करते हुए धरमजयगढ़ थाने में खड़ा करवाया जिसकी आगे की कार्यवाही जारी है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन की इस बड़ी कार्यवाही के बाद आसपास के रेत माफियाओं सहित अवैध कारोबारियों के बाजार में हड़कंप मचा हुआ है।
जबगा सचिव का ट्रेक्टर पकड़ाया अवैध रेत उत्खनन करते
नायब तहसीदार की इस कार्यवाही में जबग सचिव संजय खलखो का ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 14 एमके 3742 को भी अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा गया है। अवैध रेत परिवहन में पकड़ाये ट्रेक्टर को छोड़वाने के लिए जबगा सरपंच टीकाराम राठिया एवं ट्रेक्टर मालिक सचिव संजय खलखो थाना परिसर में ही तहसीदार धरमजयगढ़ के नाम पर रेत परिवहन करने के लिए अनुमाति मांग पत्र बनाते रहे कि जबगा में नाली निर्माण किया जाना है जिसके लिए ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 14 एमके 3742 को रेत परिवहन करने के लिए अनुमति प्रदान करें। जब ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य के लिए रेत परिवहन हो रहा था तो सरपंच-सचिव परिवहन करने से पूर्व में ही अनुमति क्यों नहीं लिया। और आज जब अवैध परिवहन करते ट्रेक्टर को पकड़ा गया तो थाना परिसर में ही अनुमति का आवेदन बना रहे हैं।
कृषि कार्य के ट्रेक्टर में हो रहा अवैध रेत परिवहन
अवैध रेत माफियाओं पर किये गये कार्यवाही में पकड़े गये सभी ट्रेक्टर कृषि कार्य के लिए पजीकृत हैं किसी भी ट्रेक्टर व्यावसायिक कार्य के लिए पजींकृत नहीं है। कृषि कार्य के ट्रेक्टर का उपयोग कृषि कार्य के लिए ही करना होता है लेकिन रेत माफियाओं द्वारा इसका गलत इस्तेमाल करते हुए व्यावसायिक कार्य एवं अवैध उत्खनन में उपयोग किया जाता है। ट्रेक्टर मालिक ऐसा करके शासन को भी चुना लगा रहे हैं।