लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे राज्य भर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा पेट्रोल, डीजल की बेतहाशा वृद्धि के विरोध में प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया जा रहा है इसी कड़ी में जिला कांग्रेस रायगढ़ के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लैलूंगा में भी पेट्रोल डीजल की 21 वे दिन लगातार हुई बढ़ोतरी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय रेस्ट हाउस के समीप धरना देकर प्रदर्शन किया गया साथ ही बढ़ते पेट्रोल और डीजल के कीमतों को कम करने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित उक्त धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार भी उपस्थित रहे। शनिवार को तकरीबन 10:30 बजे आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के विरोध में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सायकिल चला कर प्रदर्शन किया वही कार्यक्रम के दौरान विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने कहा कि केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है लगातार बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमतों से गरीब तबकों के लोगों की कमर टूट रही है, केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है चाहे पेट्रोल डीजल में बढ़ोतरी की बात हो चाहे वह चीन द्वारा भारतीय सीमा में हमारे जांबाज सैनिकों को शहीद कर चीन पर कब्जे करने की बात हो हर मामलों में केंद्र की मोदी सरकार असफल हो चुकी है। विधायक सिदार ने आगे कहा कि हमारी छग की भूपेश सरकार किसानों के हित में बेहतर कार्य कर रही है। उक्त कार्यक्रम के प्रभारी युसूफ छाया ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर कोसा और कहा कि जिस तरह से लगातार पेट्रोल डीजल गैस की कीमतों में वृद्धि हो रही है आने वाले समय में केंद्र की भाजपा सरकार का पतन तय है, चीन लगातार हमें भारत की सर जमी पर कब्जा किए जा रहे हैं फिर भी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं जिसको देखते हुए आम जनों में काफी आक्रोश है इसका बदला आम नागरिक आगामी चुनाव में भाजपा सरकार को देने वाले हैं।कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा ने केंद्र सरकार को जमकर कोसते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को आम नागरिकों के हित से कोई लेना देना नहीं है, सरकार सिर्फ और सिर्फ बड़े उद्योगपतियो को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है पूर्व नगर अध्यक्ष ओम सागर पटेल ने कहा कि एक तरफ कोरोंना के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था ठप है जिससे गरीब मजदूर अपनी रोजी रोटी के लिए चिंतित है किसान,ट्रांसपोर्टवर्ग आम नागरिक सभी वर्ग परेशान है इसके बावजूद केंद्र सरकार लगातार दिन प्रतिदिन पेट्रोल डीजल तथा गैस के दामों में बढ़ोतरी कर लगातार महंगाई बढ़ा रहे हैं। वही इस अवसर पर मनोज जायसवाल, सुरेश डगला, सतीश शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान दौरान लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के साथ प्रमुख तौर पर कार्यक्रम प्रभारी युसुफ छाया, वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मित्तल, जनपद अध्यक्ष किरण पैकरा जनपद उपाध्यक्ष लखन सारथी, नगर अध्यक्ष मंजू देवी अग्रवाल, उपाध्यक्ष रविपाल ध्रुवे, पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश डगला,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शौकी प्रधान, युकां अध्यक्ष रोशन पंडा, पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज जायसवाल,आईटी संयोजक प्रमोद प्रधान, शंकर यादव, शुक्ला,आईटी सेल के जीतेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र शाह, पार्षद कृष्णा जयसवाल,सतीश शुक्ला, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता पैकरा, ममता साहू,पार्षद बाबूलाल बंजारे,, पार्षदआदित्य बाजपाई,गुणों महाराज, बटू पटेल, पार्षद राजकुमार भगत, पार्षदमोहन भगत, राज पटेल बिडिसी नरसिंह सिदार,बहादुर खलखो, जयलाल मांझी, लालसाय नाग,विमल कुजूर,पांडव प्रधान, राजेंद्र वैष्णव,अमर सिदार, सतीश चौहान, बी डी सी रीना भोय, दशमती पैकरा, सरिता पटेल, कमरूद्दीन,खगे प्रधान,राकेश बेहरा, हृदय दाऊ, ग्रेन लकड़ा,उलीमा कुजूर, रविशंकर भोए, तारा पांडेय ,ओमप्रकाश प्रधान,डिलेश्वर दीनबंधु पटेल के साथ ग्रामीण अंचल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।