Home समाचार चिरमिरी नगर पालिक निगम क्षेत्र के सुलभ शौचालय की हालत बदतर …...

चिरमिरी नगर पालिक निगम क्षेत्र के सुलभ शौचालय की हालत बदतर … सुलभ इंटरनेशनल सोसाइटी और स्थानीय प्रशासन की अनदेखी का हो रहा शिकार …

83
0

कविराज, जोहार छत्तीसगढ़।

कोरिया :- चिरमिरी नगर पालिक निगम और एसईसीएल क्षेत्र चिरमिरी में आम जनता के लिए बनाए गए सुलभ कांप्लेक्स की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है ना तो सुलभ इंटरनेशनल सोसाइटी और ना ही स्थानीय प्रशासन इसकी देखरेख कर रही है वही सुलभ कांप्लेक्स की हालत खराब होने का प्रमुख कारण उसकी देखरेख और सुरक्षा का सही तरीके से ना संचालन हो पाना बताया जा रहा है क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सुलभ कांप्लेक्स की सेफ्टी टैंक ज्यादातर टूट चुके हैं और कई बार इनके सेफ्टी टैंक में जानवर भी गिर चुके हैं लेकिन इन सुलभ कांप्लेक्स की मरम्मत और देखरेख नहीं हो पा रहा है जिसका प्रमुख कारण इन सुलभ कांप्लेक्स की देखरेख की जिम्मेवारी जिन को दी गई है उनके द्वारा लापरवाही बढ़ती जा रही है यदि बात करें तो चिरमिरी क्षेत्र में सुलभ कांप्लेक्स बहुत सारे बनाए गए हैं लेकिन इन सुलभ कांप्लेक्स की देखरेख साफ सफाई और पानी की व्यवस्था साथ ही स्वक्षता व्यवस्था की देखरेख जिनको सौंपी गई है उनके द्वारा लापरवाही और अनदेखी किया जा रहा है चिरमिरी क्षेत्र के छोटा बाजार हल्दीबाड़ी गोदरी पारा इन क्षेत्रों में बने ज्यादातर सुलभ कांप्लेक्स की हालत जर्जर बनी हुई है इन सुलभ कांप्लेक्स कि कुछ दिन पूर्व सौंदर्यीकरण के नाम पर सामने तो चमक दमक तो दिखने लगी किंतु आंतरिक हालात काफी खराब हो गए हैं लोगों ने बताया कि सुलभ कांप्लेक्स के ज्यादातर सेफ्टी टैंक टूटे हुए हैं और इनकी समुचित साफ-सफाई भी समय पर नहीं हो पा रही है साथ ही पुरानी बिल्डिंग होने के कारण इसके जर्जर अवस्था बनती जा रही है यदि शासन प्रशासन जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया तो वह दिन दूर नहीं जब यह सुलभ कांप्लेक्स जमींदोज हो जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here