Home समाचार पैट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने जनता की कमर तोड़ दी : आदित्य...

पैट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने जनता की कमर तोड़ दी : आदित्य बाजपेयी

86
0

लैलूँगा-जोहार छत्तीसगढ़। दिन प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो ने इस कोरोना काल मे आर्थिक मंदी से जूझ रहे समस्त जनताओं की कमर तोड़ कर रख दी है यह कहना है नगर पँचायत लैलूँगा के पार्षद आदित्य बाजपेयी का। मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान दर्जनों बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ा कर कई लाख करोड़ अतरिक्त कर वसूल चुकी हैं जो कि जनविरोधी कदम है, पूरा देश अपने रोजी रोटी के लाले में फंसा हुआ है जहाँ आवश्यक सामग्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान में पहुचाने के लिए ट्रासपोर्ट के साधन के नाम पर ईंधन की मूल्य वृद्धि का हवाला दे कर व्यपारियों ने जनता से अधिक मूल्य लेना आरंभ कर दिया है। वही आवागमन के साधन अभी सिर्फ अपनी व्यक्तिगत वाहन या किराए के वाहनों का किराया भी ईंधन के बढ़ते दामो की वजह से दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे है आम आदमी की पहुँच अब स्वयं की मोटर सायकल का खर्च भी वहन करने की नही रह गई है वर्तमान समय मे केंद्र सरकार को चाहिए कि जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल डीजल की दामो को बढ़ाने की जगह स्थिर करे ताकि आम जनता को माल भाड़ा का अतिरिक्त बोझ ना भरना पड़े । यहाँ एक बात समझ मे नही आ रही जब पूरे दुनिया मे कच्चे तेलों के दामो में कमी है तो हमारे देश मे पेट्रोल डीजल के दाम क्यो बढ़ रहे है क्या केंद्र सरकार अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर मे मुनाफाखोरो की तरह कार्य कर जनता के साथ अन्याय नही कर रही है। जनता के हित को समझते हुये अतिशिघ्र डीजल और पेट्रोल के दामो में गिरावट करने का कदम मोदी सरकार को लेना ही चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here