कोरिया :- बैकुण्ठपुर नर्सिंग की एक छात्रा ने काफी शातिर तरीके से गांव की छात्राओं को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली। दरअसल खड़गवां थाना के मंगौरा निवासी बीएससी नर्सिंग छात्रा अनुराग सिंह उर्फ सोना बैकुंठपुर जिला हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कर रही है।
लेकिन वह ग्रामीण अंचलों में खुद को स्टाफ नर्स बताते हुए यह प्रचार करती थी कि वह वार्ड बॉय के पद पर लोगों की नौकरी लगवा देगी। इसी का झांसा देकर उसने सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम मनसुख निवासी कु. मीणा, ग्राम कदमनारा की कु. मोना सिंह, ग्राम पिपरिया की कु. इन्द्रकुंवर व ग्राम कंचनपुर पंडोपारा की कु. सुन्दरमनिया से क्रमशः 15 हजार से 60 हजार कुल 1.05 लाख घर आकर आरोपी अनुराधा सिंह उर्फ सोना द्वारा नर्सिंग के पद पर नौकरी लगवाने की बात कहते हुए फार्म भराने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए ले लिए। जब काफी समय तक लोगों की नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित छात्राओं के पिता ने आरोपी अनुराधा से पैसे वापस करने की मांग की। जिस पर उन्होंने 4 जुलाई तक जोइनिंग कराने का भाषण लिखकर दे दिया। लेकिन जब लोगो को संदेह हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में की। एक छात्रा के शिकार हुए लोगों ने बताया कि यह महिला सभी लोगों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी और कर चुकी है। पुलिस ने आरोपी छात्रों के खिलाफ भादवि की धारा 420 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है।