लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। लैलूंगा विकासखण्ड में पढ़ाई तुंहर दुआर योजना के अंतर्गत शिक्षक प्राथमिक, मिडिल, हाई एवं हायर सेकेण्ड्री के बच्चों को पढ़ा रहे हैं। शिक्षक न केवल अपने विद्यालय के छात्रों को वरन समूचे विकासखंड के विधर्थियों तक पढ़ाई को उनके द्वार तक ले जा रहे है। छत्तीसगढ़ शासन की इस योजना से शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक भी रुचि लेते हुए वेबक्स एप के माध्यम से घर में रहकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शिक्षक घर में ही व्हाइट बोडज्, स्क्रीन शेयर कर छात्रों को सभी विषयों को समझने का पुरजोर प्रयत्न कर रहे हैं। वही आज
विकास खंड सहायक शिक्षा अधिकारी शेखर सिंह राजपूत के अगुवाई में लगातार प्राचार्यों के साथ मीटिंग लेते हुए इस कार्यक्रम को और सफल बनाने के लिए 1 जून से संकुल स्तर और जोन बनाकर कक्षाएं संचालित करने पर जोर दिया जा रहा है। सीआरसी, सीएससी एवं संकुल नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। समय सारणी, विषयवार शिक्षकों की ड्यूटी, रोटेशन पद्धति के अनुरूप एक हफ्ते का शेड्यूल तैयार कर शीर्ष अधिकारियों तक प्रेषित करना होगा ताकि अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सकें इसी कड़ी में आज केराबाहर के माध्यमिक शाला के शिक्षक कान्हू राम गुप्ता के द्वारा अपने घर से ही मोबाईल के माध्यम से दर्जनों छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहे है जिसमे छात्र छात्रओं ने काफी उत्साहित होकर ऑनलाइन पढ़ाई में भाग लेकर शिक्षा ग्रहण कर रहे है वही इस सम्बंध सहायक शिक्षा अधिकारी शेखर सिंह राजपूत ने बताया कि हमारे समस्त शिक्षक शासन के निर्देशानुसार पढ़ाई तुंहर दुआर के माध्यम से बच्चों को पढाई कराया जा रहा है जिसमे छात्र काफी जुड़ रहे है जहाँ नेटवर्क की सुविधा नही है वहां हम शासन के नियमो का पालन करते हुए वहां तक पढ़ाई तुंहर दुआर को पहुचाने की प्रयास कर रहे है जिसमे हमारे शिक्षक लगे हुये है
इस योजना को सफल बनाने में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जी आर जाटवर, सहायक शिक्षा अधिकारी शेखर सिंह राजपूत,बी आर सी सी श्री एस एल चंद्रा पढ़ाई तुंहर दुआर के मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश बेहरा ,वीरेंद्र पटेल का सहयोग सराहनीय रहा।