
धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। धरमजयगढ़ के नरकालो में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला था। युवक कुछ दिन पहले लैलूंगा से आकर यहाँ काम करता था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक जहाँ काम करता था। ताज वाले का उस गोदाम को दोपहर सील कर दिया गया। लेकिन शाम को एक दुकान को प्रशासन द्वारा सील किया। संक्रमित व्यक्ति मोटर साइकिल बनवाने बंजारी ऑटो गया था। जिस कारण बंजारी ऑटो दुकान को सील कर दिया गया। वहीं चर्चा है कि उस दुकान में काम करने वाले नोकर, मिस्त्री को होम क्वारँटाईन किया जाएगा। वहीं दो दुकानों के सील होने के बाद लोंगों में चिंता बढ़ गई है। कि कही संक्रमित युवक और किस किस दुकान में गया या और कौन कौन उसके सम्पर्क में आए हैं। प्रशासन जानकारी प्राप्त कर सम्पर्क में आए और भी दुकानों को सील करेगी वही लोंगों को होम क्वारँटाईन करेगी।