लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़।
काेराेना संक्रमण राेकने के लिए लागू लाॅकडाउन के पालन, साेशल डिस्टेंसिंग व जरूरतमंदों की मदद के लिए जहां सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि सराहनीय याेगदान दे रहे हैं वहीं लैलूंगा विकासखंड के ग्राम पंचायत तोलगे में सरपंच पति की शह में उसी पंचायत के वार्ड नं 2 की महिला पंच का देवर कुर्सी पर बैठकर कार्य कर रहा हैं।वही तोलगे पंचायत के हर कार्य में दखलंदाजी करते हुए प्रत्येक कार्य मनमाने तरीके से भरस्टाचार करने में महिला सरपंच के पति का भी भरपूर सहयोग करता देखा जा रहा है।
जबकि पंचायत के नियमों में यह है प्रावधान
- : सरकार के आदेश में साफ कहा गया है कि यदि पंचायत राज संस्थाओं में नवनिर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि के स्थान पर उसके निकट संबंधी या रिश्तेदार या अन्य व्यक्ति कार्यालय का कार्य संपादित कर रहे हैं अथवा बैठकों में भाग ले रहे हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का प्रवाधान है। साथ ही इस व्यवहार में सहयोग करने वाले अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध भी कार्यवाही की जानी है। जिसमें सरपंच पद छीनने तक का प्रावधान है। इसके अलावा वार्ड सदस्य के खिलाफ भी उचित कार्रवाई करने के कायदे निर्धारित किये गये है।