जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा। लैलूंगा में हुई झमाझम बरसात से गलियों व सड़कों पर पानी भर गया। सड़कों के अगल बगल गड्ढो में जमा पानी बरसात की गवाही भी दे रही है। लेकिन अचानक हुई इस बरसात ने लैलूंगा एसडीएम परिसर को पूरी तरह डुबो दिया जिसे देख ऐसा लग रहा है। मानो ग्रामीण क्षेत्रों के राहतकार्य का गहरीकरण किया गया मॉडल तालाब हो वही परिसर में जमा हुए इस पानी की वजह से ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को आवागमन करने में दिक्कत तो हो ही रही है। साथ ही अधिकारी कर्मचारी भी इस तालाब का मजा यह कहते हुए ले रहे हैं कि ये मनरेगा योजना का मॉडल तालाब है। हालांकि इस बरसात ने उमस भरी गर्मी से राहत जरूर पहुंचाई। लेकिन कार्यालयों के परिसर में भी बरसात का पानी भर जाना बेहद गम्भीर विषय है।