Home समाचार जोहार छत्तीसगढ़ खबर का असर … पहाड़ी कोरवाओं सहित सभी...

जोहार छत्तीसगढ़ खबर का असर … पहाड़ी कोरवाओं सहित सभी को मिला उनके हक का राशन … क्या पीडीएस संचालक पर होगी कार्यवाही?

65
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। समाचार जगत को देश का चौथा स्तंभ माना जाता है। जो समाज का आईना होता है। जोहार छत्तीसगढ़ भी बेबाकी से भ्रष्टाचार के खिलाफ ज।नहित में खबर लिखती है। जोहार छत्तीसगढ़ अपने विकासखण्ड धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत साजापाली के आश्रित ग्राम आमानारा में निवासरत पहाड़ी कोरवाओं को पीडीएस संचालक द्वारा कम राशन देने का समाचार चलाया था। जिस पर खाद्य विभाग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जाँच पड़ताल शुरू कर दी। और आज पँचायत के पात्र समस्त कार्डधारियों को उनके हक का चावल पुनः दिया गया। जोहार छत्तीसगढ़ ने पहले भी कई ग्राम पंचायत के राशन वितरण को लेके समाचार प्रकाशित किया था।जिस पर भी शासन संज्ञान लेकर कार्यवाही की है।


क्या पीडीएस संचालक पर होगी कार्यवाही ?


आज साजापाली पँचायत में पात्र परिवारों को पुनः चावल दिया गया है। जिससे पता चलता है कि पीडीएस संचालक द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी की गई थी। क्या अब पीडीएस संचालक पर शासन कार्यवाही करेगी या मिलीभगत से लीपापोती हो जाएगा।

जोहार छत्तीसगढ़ पर लगे समाचार का तुरन्त असर हुआ है। और आज हम सबको हमारे हक का राशन मिल पाया है। कई परिवारों को तो 50 किलो तक अतिरिक्त चावल मिला है। चावल मिलने पर सब खुश हैं। लेकिन पीडीएस संचालक द्वारा किए गड़बड़ी से उस पर सभी नाराज हैं।
प्रेमसाय हसदा, जिलाध्यक्ष पहाड़ी कोरवा समाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here