Home समाचार नाली निर्माण का काम पड़ा अधूरा, निगम पार्षद नहीं ले रही संज्ञान,ठेकेदार...

नाली निर्माण का काम पड़ा अधूरा, निगम पार्षद नहीं ले रही संज्ञान,ठेकेदार के बिगड़े बोल

63
0

कोरिया :- चिरमिरी छोटी बाजार के वार्ड क्रमांक 21 के पार्षद पर वार्ड वासियों ने लगाया लापरवाही का आरोप, एक व्यक्ति के घर के मुख्य द्वार से सटाकर नाली निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया जब इस बात का विरोध किया तो पार्षद व ठेकेदार ने यह कहकर
आस-पास के लोगों को मना लिया के निर्माण कार्य 1 हफ्ते में पूरा हो जाएगा और गंदा पानी घरों में जा रहा है उससे आप सबको छुटकारा मिल जाएगा और मोहल्ला भी साफ सुथरा दिखेगा लेकिन लगभग एक महीना बीतने के बाद भी वह निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है और अब तो हालत ऐसी है कि छोटे बच्चे आए दिन उस नाली में गिर जाते हैं वार्ड के निवासियों ने अपने पार्षद फिरोजा बेगम से इस बारे में बात भी की मगर कोई फायदा नहीं हो रहा बल्कि यह भी आरोप लगाया कि पार्षद के पति ने हमको ही गाली गलौज कर वहां से भगा दिया और कहा कि ठेकेदार को जब समय मिलेगा वह कार्य पूरा करेगा पार्षद सभी लोगों की समस्या सुनकर भी खामोश है आपको बता दें कि नगर पालिक निगम द्वारा यह कार्य बड़ा बाजार के एक ठेकेदार को जिम्मा दिया विकेस जैन नाम के ठेकेदार को जब वार्ड वासियों ने विकेस जैन से इस बारे में बात की तो विकेस जैन ने कहा कि जब निगम मुझ पर कार्य के लिए दबाव नहीं दे रहा पार्षद को देरी से कोई परेशानी नहीं है तो मैं आप लोगों के हिसाब से काम क्यों करूं जाओ नहीं करता यह काम जो करना है कर लो,इस बारे में जब हमने नगर पालिक निगम इंजीनियर आर पी सोनकर से बात की तो उन्होंने भी ठेकेदार का पक्ष लेते हुए कुछ दिनों की मोहलत देने की बात कही लेकिन अब यह बात समझ के परे है कि आखिर उस निर्माण कार्य के अधूरा होने के कारण जिनको दिक्कत आ रही है उनके बारे में कोई क्यों नहीं सोचता?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here