Home समाचार शराब के नशे मे क्वारंटाइन सेन्टर से बाहर निकलकर किराना दुकान में...

शराब के नशे मे क्वारंटाइन सेन्टर से बाहर निकलकर किराना दुकान में सरपंच, कोटवार, दुकानदार सहित अन्य लोगों के साथ गाली गलौज

70
0

कविराज,जोहार छत्तीसगढ़।

कोरिया :- आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से ग्राम देवगढ़ आए एक युवक द्वारा शराब के नशे मे क्वारंटाइन सेन्टर से बाहर निकलकर किराना दुकान मे पहुंचकर ग्राम सरपंच, कोटवार, दुकानदार सहित अन्य लोगों के साथ गाली गलौज कर परेशान करनेे की सूचना पर मौके मे पहुंची पुलिस द्वारा युवक को समझाइस दिया गया। ग्राम पंचायत देवगढ़ का सरपंच लालसाय बैगा, ग्राम कोटवार स्वामीदीन मौर्य, किराना दुकान संचालक मनोज गुप्ता एवं अन्य ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले का दूरस्थ वनांचल विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत देवगढ़ के छात्रावास मे बना क्वारेंटाइन सेंटर में 03 जून को आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से अपने निवास ग्राम देवगढ़ पहुंचा युवक दीपक तिवारी पिता अनिल तिवारी उम्र 32 वर्ष को शासन प्रशासन के निर्देशानुसार मिडिल स्कूल देवगढ़ के छात्रावास मे बनाए गए क्वारेंटाइन सेन्टर मे रखा गया है। अनिल तिवारी 04 जून शाम लगभग साढ़े पांच बजे शराब के नशे मे क्वारेंटाइन सेन्टर कैम्पस से बाहर निकलकर लगभग 700 मीटर की दूरी पर स्थित किराना दुकान पर जाकर बैठ गया। दुकान संचालक मनोज गुप्ता के द्वारा समझाइस देते हुए 14 दिनो तक क्वारेंटाइन सेन्टर मे रहने को समझाइस दिया गया। पर शराब के नशे मे दीपक तिवारी अनाप शनाप बोलते हुए गाली गलौज कर लोगों को परेशान करनेे लगा। मामले की जानकारी ग्राम सरपंच लालसाय बैगा एवं ग्राम कोटवार स्वामीदीन मौर्य को होने पर दोनो मौके मे पहुंच दीपक तिवारी को समझाइस देते हुए 14 दिनो तक क्वारेंटाइन सेन्टर मे रहने को कहा गया। इतने मे दीपक तिवारी ने सरपंच एवं कोटवार को गाली देते हुए धमकी दिया। शराब के नशे मे होने से किसी की बात नहीं मानने पर सरपंच लालसाय बैगा द्वारा मामले की सूचना पुलिस थाना जनकपुर एवं तहसील कार्यालय भरतपुर मे दिया गया। सरपंच द्वारा सूचना मिलने पर क्वारेंटाइन सेन्टर पहुंचे नायब तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी विवेक खलको ने युवक को समझाइस देते हुए क्वारेंटाइन सेन्टर मे रहने का सलाह दिए।

पुलिस पर मारपीट का लगा आरोप

आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से आकर ग्राम देवगढ़ के मिडिल स्कूल के छात्रावास मे बने क्वारेंटाइन सेन्टर मे रह रहे दीपक तिवारी ने बताया कि कैम्पस के अन्दर लगा हैंडपम्प से पानी निकालने मे मेहनत ज्यादा करना पड़ता है इसलिए मै बाहर लगा हैंडपम्प से पानी लेने गया था वहां सरपंच को देखकर बोला कि पानी का इंतजाम कर दो, इतने मे सरपंच लालसाय बैगा द्वारा थाना मे फोन करके पुलिस को बुलाया है। क्वारेंटाइन सेन्टर मे रात को पहुंची जनकपुर पुलिस के एक आरक्षक ने कमरे से बाहर बुलाकर मेरे साथ जमकर मारपीट किया है मेरे पैरों में जमकर डंडे चलाए है।

पुलिस ने किया अपराध दर्ज

आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से आने पर 03 जून को ग्राम देवगढ़ के मिडिल स्कूल स्थित छात्रावास मे क्वारेंटीन किया गया युवक दीपक तिवारी पिता अनिल तिवारी उम्र 32 वर्ष द्वारा 04 जून को शाम लगभग साढ़े पांच बजे शराब के नशे मे क्वारेंटाइन सेन्टर से बाहर निकलकर गाली गलौज करते हुए धमकाने की सरपंच लालसाय बैगा द्वारा पुलिस थाना जनकपुर मे दिया गया लिखित शिकायत पर जनकपुर पुलिस ने दीपक तिवारी पर अपराध क्रमांक 65/ 2020 दर्ज कर आईपीसी की धारा 269, 270, 188, 294, 506 ता. हि. के तहत कार्यवाही कर मामले की जांच कर रही है।

विवेक खलको,थाना प्रभारी जनकपुर :- क्वॉरेंटाइन सेंटर देवगढ़ में कोरेंटिन किया गया एक युवक द्वारा शराब के नशे में किराना दुकान में बैठकर गाली गलौज करते और धमकाने की फोन में सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार के साथ सेंटर में जाकर युवक को समझाइश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here