Home समाचार बच्चा चोरी में आया नया मोड़, आखिर रुकमणी का बच्चा कहाँ है...

बच्चा चोरी में आया नया मोड़, आखिर रुकमणी का बच्चा कहाँ है … थाना प्रभारी ने कहा जांच कर दोषियों को बनाया जाएगा सह आरोपीबच्चा चोरी में आया नया मोड़, आखिर रुकमणी का बच्चा कहाँ है … थाना प्रभारी ने कहा जांच कर दोषियों को बनाया जाएगा सह आरोपी

81
0


प्रकाश मिश्रा, जोहार छत्तीसगढ़।

कुनकुरी। कुनकुरी बच्चा चोरी के मामले में एक नया मोड़ आ गया है।मामला कुनकुरी से 8 किलोमीटर ग्राम मयूर चुन्दी गांव का है यहाँ रुकमणी बाई अपने पूरे परिवार के साथ रह रही थी उसका पति शराब बहुत पिता था नवंबर माह में उसका पति फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। लेकिन रुकमणी के पेट में उसका बच्चा पल रहा था। रुकमणी को बच्चा प्रसव होने का समय हो चुका था। 29 तारिक को जब रुकमणी को पेट में दर्द शुरू हुआ उस वक्त घर में कोई नही होने के कारण अकेले ही होलीक्रास अस्पताल में जाकर एडमिट हो गई। और फिर रात 8.15 मिनट में एक लड़के को जन्म दिया फिर वही किसी का मोबाइल लेकर घर वालो को सूचना दी कि लड़का हुआ है कुछ समय पश्चात बच्चे को देखने की इच्छा जाहिर की लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा बच्चा नही दिखाया गया और न ही बच्चे के बारे में अस्पताल प्रबंधन द्वारा कुछ बताया जा रहा था। फिर रुकमणी ने गुस्से में आकर अस्पताल में जन्मे किसी और के बच्चे को लेकर वहाँ से अपने ससुराल मयुर चुन्दी गांव के लिए निकल पड़ी रास्ते में उसके ससुर से मुलाकात हुई उसके ससुर ने मोटर साइकिल से घर तक छोड़ दिया घर पहुच कर घर वालो से आप बीती बात बताई फिर कुछ ही देर में वहा कुनकुरी पुलिस पहुच गई और फिर रुकमणी और बच्चे को लेकर साथ चली आई कुनकुरी थाने।

स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में रुकमणी थी गर्भवती

लेकिन गांव वालों का अगर माने तो रुकमणी पेट से थी और कुनकुरी होलीक्रास अस्पताल में बच्चे को जन्म भी दिया वहाँ की मितानिन वहाँ के वार्ड पंच वहां के गांव वाले सास ससुर सबका कहना है रुकमणी गर्ववती थी और उसने कुनकुरी होलीक्रास अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है लेकिन इसी मामले में कुनकुरी पुलिस का कुछ और ही कहना है।


जनप्रतिनिधियों ने की सांसद गोमती से मुलाकात


इस मामले को लेकर कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा सांसद गोमती साय से मुलाकात कर मामले की गंभीरता को देखते हुए न्याय की मांग की गई।
सांसद गोमती साय ने जोहार छत्तीसगढ़ के पत्रकार को भेजा सच्चाई जानने गांव 


सांसद गोमती साय ने जोहर छत्तीसगढ़ से बात कर मयूर चुन्दी गांव जाने को कहा और उनके घर वालो से मुलाकात कर सच्चाई जानने की बात कही जोहर छत्तीसगढ़ की टीम जब मौके पर पहुंची तो वहाँ ग्रामीण से लेकर सास ससुर मितानिन ने जो कहा वो आपके सामने है।

क्या कहते थाना प्रभारी


लोगों द्वारा लगाया जा रहा आरोप पूरी तरह गलत आरोपी कभी गर्भवती हुई ही नहीं है। हमारे द्वारा मेडिकल कॉलेज ने मेडिकल करवाया गया है। मितानिन और anm द्वारा इस फर्जी गर्भवती होने रिकार्ड की बारीकी से जांच किया जा रहा है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उनको आरोपी बनाया जाएगा।
विशाल कुजूर थाना प्रभारी कुनकुरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here