Home समाचार कबीर जयंती के अवसर पर धरमजयगढ़ पनिका समाज ने जोहार छत्तीसगढ़ परिवार...

कबीर जयंती के अवसर पर धरमजयगढ़ पनिका समाज ने जोहार छत्तीसगढ़ परिवार एवँ शासकीय कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया

63
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।

आज संत कबीर दास जयंती के सुअवसर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।अखिल  भारतीय पनिका समाज धरमजयगढ़ क्षेत्र के पदाधिकारियों ने वैश्विक महामारी  कोरोना संक्रमण को रोकने या उससे बचाव में लगे कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र एवँ श्रीफल देकर सम्मानित किया। समाज ने लॉकडाउन के बीच अपने दायित्वों का सजगता से निर्वहन करने वालों का सम्मान किया है।

तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने धरमजयगढ़ से प्रकाशित अखबार दैनिक जोहार छत्तीसगढ़ के चीफ़ एडिटर नारायण बाईन, स्टेट कोऑर्डिनेटर उमा यादव, रिपोर्टर भरत साहु रिपोर्टर गुरूचरण सिंह राजपूत और सवांददाता विस्वजीत सरकार सहित जोहार छत्तीसगढ़ की पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र फुल माला एवँ पत्रकार की ताकत कलम देकर सम्मानित किया। सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि इस संकट के दौर में जोहार छत्तीसगढ़ ने लोंगों को जागरूक करने का काम किया है।

वहीं धरातल पर जा के कोरोना सम्बंधित समाचारों को सुगमता से आम लोगों तक पहुचाया है। जिससे हमें पल पल की जानकारी मिलती रही है। सम्पादक ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।पनिका समाज के पदाधिकारियों ने एसडीएम नन्दकुमार चौबे एवँ टीम, तहसीलदार नीतू भगत एवँ टीम, थाना प्रभारी मनोरमा कुर्रे एवँ टीम को भी उनके कार्यालय जाकर सम्मानित किए। अंजोर दास महन्त, गोविन्द दास महन्त, मनकेश्वर दास महन्त, राजेश्वर दास महंत, गणेशदास महंत, दुखुदास महंत, सुरेंद्रदास महंत, जयपालदास महंत, कृष्णा दास महंत, पंकजदास महंत, दुलारदास महंत, विनोददास महंत, राजेन्द्रदास महंत, नरेंद्रदास महंत, नंदलालदास महंत, योगेशदास महंत, आकाशदास महंत, विकाशदास महंत, कार्तिकदास महंत, घासीदास महन्त सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ReplyForward

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here