भरत लाल साहू, जोहार छत्तीसगढ़।
धरमजयगढ़। देश के साथ साथ प्रदेश में भी कोरोना का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है।जिसे गम्भीरता से लेते हुए शासन ने प्रदेश में चल रहे मनरेगा कार्य स्थल पर मजदूरों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक करने 12 बिंदु जारी की है।जिसकी जानकारी देने जनपद पंचायत धरमजयगढ़ ने समस्त पँचायत को आदेश जारी किया है।जिसके तहत आज ग्राम पँचायत शाहपुर के आश्रित ग्राम तराईमार में मनरेगा अन्तर्गत डबरी निर्माण कार्य स्थल पर तकनीकी सहायक लीलाधर साहू ने मजदूरों को जानकारी दी।साहू ने जारी 12 बिंदु को बताते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों में न ही तम्बाकू खैनी चबाए और नही थूकें।सार्वजनिक स्थानों पर 1 मीटर की शारीरिक दुरी बनाने।हमेशा मास्क या गमछा का उपयोग कर चेहरे को ढँके।सार्वजनिक आयोजन व भीड़ भाड़ वाली जगहों से बचें।बिना हाथ मिलाए हाथ जोड़कर अभिवादन करें।बार बार हाथों को धोएं या सेनेटाइजर का उपयोग करें।सहित कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अनेक जानकारी दी।