चंद्रशेखर जायसवाल, जोहार छत्तीसगढ़।
लैलूंगा। कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन में उपभोक्ता शारीरिक दूरी के नियम की कोई परवाह नही कर रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंस शारीरिक दूरी को महत्व दी जा रही है, लेकिन लैलूंगा के एसबीआई बैंक के बाहर लगी उपभोक्ताओं की लाइनें शारीरिक दूरी के महत्व को नहीं समझ पा रही हैं। वही नगर के बीच में स्थित भारतीय स्टेट बैंक पर आने वाले उपभोक्ताओं की बैक खुलने से पहले ही लाइने लग जाती है। विभिन्न गांव से आने वाले उपभोक्ता शारीरिक दूरी के महत्व की धज्जियां उड़ा रहे है। इसके अलावा बैंकों को मिले निर्देश के बावजूद भी बैंक प्रबंधन द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।ऐसे में ना तो लॉक डाउन का कोई महत्व है और न ही संक्रमण से बचने के तरीके।