धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। ग्रामीण क्षेत्रों में हाई स्कूल अध्ययन के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।जिसे सुगम बनाने छत्तीसगढ़ शासन ने हाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत निःशुल्क साइकिल प्रदान करती है।इसी योजना के अंतर्गत आज हाई स्कूल गेरसा में अध्ययनरत 16 छात्राओं को साइकिल वितरण की गई।ये सभी छात्राएं सत्र 2019-20 में कक्षा नवमीं में अध्ययनरत थी।सभी को सामुदायिक भवन में साइकिल दी गई। बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण चल रहा है।और गांव में बाहर से आने वालों को क्वारँटाईन किया जाता है। जिसके लिए गेरसा में हाई स्कूल भवन को क्वारँटाईन सेंटर बनाया गया है।जिस कारण सामुदायिक भवन में यह कार्यक्रम सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए कि गई।ग्राम पंचायत गेरसा के सरपंच धनीराम राठिया के कर कमलों से सभी छात्राओं को साइकिल दी गई।निःशुल्क साइकिल वितरण के इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य एफ. तिर्की,शिक्षकगण जी.केरकेट्टा,गोपालराम नायक एवँ गाँव के सन्तराम राठिया, शोभराय राठिया, नारद राठिया, बसन्त बेहरा, प्रेमसागर बेहरा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।