अनिल साव, जोहार छत्तीसगढ़।
कुड़ेकेला। रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलन्द कि मुख्य्य मार्ग से लेकर नदी तक बना डाले सड़क।
मामला धरमजयगढ़ जनपद पंचायत के कूड़ेकेला पंचायत का है, जहाँ इन दिनों रेत तस्करी जोरों पर चल रही है।और रोजाना दर्जनों टेक्टर इन दिनों रेत परिवाहन करने में लगे हुए हैं।जहाँ एक अनुमान के तहत एक दिन में सैकडों टेक्टर अवैध रेत का उत्खनन कर राजस्व विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। इस सम्बंध में धरमजयगढ़ राजस्व अधिकारी से हमारे संवाददाता ने बात कर जानकारी लेना चाहा तो पता चला कि उक्क्त नदी में बने घाट से निकल रहे रेत का कोई सरकारी मान्यता नही होना बताया गया। वहीँ कार्यवाही के तौर पर नायब तहसीलदार को भेज कर अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने के साथ ही साथ उचित कार्यवाही करने की बात कही गई।