Home समाचार मौसम का बदला मिजाज चिरमिरी समेत अन्य इलाकों में काफी नुकसान…

मौसम का बदला मिजाज चिरमिरी समेत अन्य इलाकों में काफी नुकसान…

95
0

कविराज, जोहार छत्तीसगढ़।

कोरिया। चिरमिरी आज दोपहर में तेज अंधी के साथ जोरदार बारिश हुई कई जगह ओलावृष्टि भी देखने को मिली। तेज हवा के वजह से कई पेड़ धराशाही हो गए जिसे कई घरो के छत टूट गए तो कही तेज हवाओ से घरो के छत ही उजड़ गए जिले के विभिन जगहों पर ऐसा देखने को मिला वही दूसरी ओर चिरमिरी के कई इलाकों में बिजली के खम्भे टुट कर जमीन पर गिरे दिखे ऐसा ही एक मंजर चिरमिरी नगर निगम वार्ड क्र 02 में देखने को मिला जहा बिजली के तीन खम्भे टुट कर रोड पर तो कही किसी के घरो के छत पर गिरे मिले जिसकी की वजह के रहवासी को बड़ी दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है क्यों की बिजली व्यवस्था ठप हो गयी है।
चिरमिरी में हृदय स्थल कहे जाने वाले हल्दीबाड़ी में तेज बारिश की वजह से मेन रोड नाला से रूप में तब्दील हो गया था तो कही घर से पानी निकलते लोग तो कही अंडर ड्रेन कचड़े से भरे दिखे जिसे की रोड के ऊपर से भरी मात्रा में कचड़ा और नाले का पानी रोड पर बहता हुआ देखना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here