रायपुर/जोहार छत्तीसगढ़। समय पूर्व मानसून की दस्तक सुनाई देने लग गयी है केरल तटपर मानसून टकराने लगा है , इसके साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश शुरू हो गयी है। राजधानी सहित क्षेत्र के आने हिस्सों में बारिश की सम्भावना बानी हुई है मौसम विभाग ने पहले ही घोसना की थी की 1 जून से बारिश शुरू होगी वही 2 और 3 जून को गर्मी के आसार भी है।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को केरल तट से मॉनसून टकराया है. आईएमडी ने 1 जून को मानसून के पहुंचने की बात कही थी। मौसम विभाग ने अप्रैल में कहा था कि इस बार मानसून औसत ही रहने वाला है. विभाग के मुताबिक, 96 से 100% बारिश को सामान्य मानसून माना जाता है. पिछले साल यह आठ दिन की देरी से 8 जून को केरल के समुद्र तट से टकराया था. भारत में जून से सितंबर के बीच दक्षिण-पश्चिम मॉनसून से बारिश होती है।