Home समाचार लैलूंगा ऑयल मील मजदूर की मौत की बाद खबर डिलीट करने का...

लैलूंगा ऑयल मील मजदूर की मौत की बाद खबर डिलीट करने का आया फ़ोन … जानिए क्या है पूरा मामला …?

74
0

जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।
रायगढ़ जिले के लैलूंगा में 30 मई को राजेश सिंघानिया के रायगढ़ रोड में स्थित ऑयल मील में एक मजदूर मंगल साहू पिता चेतराम साहू उम्र 65 वर्ष की पट्टे में फसने के दौरान घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की कई वजहें सामने आ रही है वही मृतक मजदूर रायगढ़ का निवासी था जो पिछले 25-30 साल से इस ऑयल मील के नजदीक ही रहकर काम करता था लेकिन फर्म के मालिक की कई खामियां खुलकर सामने आ रही है। जिसमें काम कर रहे किसी भी मजदूर को सुरक्षा कीट नही दिया गया था। इसके अलावा मजदूर कि मौत के बाद आनन फानन में विभागीय कार्यो को अंजाम दिया गया, मामले की जानकारी पूछने पर लैलूंगा थाने के एसआई पैंकरा को लैलूंगा में मजदूर के ठिकाने का पता नही होना। मामले की खबर वायरल पर डिलीट करने की धमकी देने जैसे कई सवाल इस घटना पर पर्दा डालने का काम कर रहे हैं। ऐसे में लॉक डाउन के दौरान कई ऐसी बातें है जो सामने आना बाकी है।

क्या मिलेगा मजदूर को न्याय?

नगरवासियों का कहना है कि मजदूर की मौत 8:30 बजे सुबह नहीं रात में ही हो गया होगा? क्योंकि शोसल मीडिया में जो फोटो वायरल हो रहा है वह फ़ोटो रात होने के कारण अंधेरा दिख रहा है। अगर लैलूंगा पुलिस ईमानदारी से इस घटना की जांच करें तो ऑयल मील मालिक की कई खामियां सामने आएंगे। अब देखना होगा कि क्या गरीब मजदूर को न्याय मिलेगा या फिर मामल ठंडे बस्ते में चला जायेगा? ये तो आने वाले दिनों में पता चल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here