जोहार छत्तीसगढ़ –लैलूंगा।
लैलूंगा विकासखंड के ग्राम पंचायत खम्हार के कॉरेन्टाइन सेंटर में कॉरेन्टाइन किये गए दो प्रवासी मजदूरों को पहले तो शराब उपलब्ध कराई गई फिर छककर पार्टी और पार्टी के बाद वही के लोगो के साथ जमकर गाली गलौज चालू किया गया और जब इन प्रवासी मजदूरों को समझाईस दी गई तो मार पीट पर उतारू हो गए मामले की शिकायत पहले तो लैलूंगा सीईओ को दी गई सीईओ ने टीआई को बताया फिर थाने से उनका भूत उतारने दो सिपाही भेजे गए लेकिन इन सिपाहियों की दाल इन प्रवासियों के आगे फीकी पड़ गई उसके बाद सिपाहियों ने आपबीती बताते हुए पुलिस टीम भेजने की मांग की वही खबर लिखे जाने तक पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी थी।
सरपंच पति की जेब में चाबी,और सेंटर में दारू पार्टी
लॉकडाउन को हल्के में लेने की गलती करने वाले जवाबदार जनप्रतिनिधि कॉरेन्टाइन सेंटर में दारू पार्टी को लेकर कोई गम्भीरता भी नही दिखा रहे हैं।जबकि कॉरेन्टाइन सेंटर के ताले की चाबी सरपंच पति के जेब में है।वही ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत का सारा कामकाज सरपंच पति ही सम्भालते है।ऐसे में कॉरेन्टाइन सेंटर खम्हार के हालात साफ बता रहे हैं कि इस सेंटर में अव्यवस्था के साथ साथ लोगों की जान से भी खिलवाड़ किया जा रहा है।