Home समाचार काले हीरे की नगरी चरचा कॉलरी माइंस में कार्यरत बेल्ट आपरेटर कर्मचारी...

काले हीरे की नगरी चरचा कॉलरी माइंस में कार्यरत बेल्ट आपरेटर कर्मचारी की मौत …

58
0

कविराज, जोहार छत्तीसगढ़।

कोरिया। कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र चरचा कालरी माइंस में 29 तारीख की रात करीब 2:00 बजे बेल्ट ऑपरेटर फिलिस्तीन एक्का नाम के कर्मचारी बेल्ट के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई कोरिया जिला में कोयले की माइनिंग कोल इंडिया की शाखा साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के तहत कई क्षेत्रों में उत्खनन कार्य किया जाता है इसी क्रम में चरचा कालरी में बेल्ट ऑपरेटर के पद पर कार्यरत फिलिस्तीन एक्का 29 मई की रात्रि में कोयले को निकालने वाले बेल्ट पर कोयले का मलबे को साफ करते समय ऊपर से कोयले का चट्टान गिरने से फिलिस्तीन एक्का का संतुलन बिगड़ गया और उनका हाथ बेल्ट में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिसकी सूचना चरचा कॉलरी प्रबंधन को देने के साथ चरचा थाना को भी दिया गया कोयले की माइंन में इस प्रकार की घटनाएं आए दिन देखी जा रही हैं जिस पर कहीं ना कहीं साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के साथ खदानों में कार्यरत माइंस सुरक्षा अधिकारियो की भी मानी जाती है वही जब इन घटनाओं को लेकर कोयले के खदान अधिकारियों से प्रतिक्रिया या बाइट मांगी जाती है तो वाइट और प्रतिक्रिया देने से सीधे-सीधे मना करते हैं और कहते हैं कि हम बाइट देने के लिए एथराइज्ड नहीं है और कहते हैं हमारे पीआरओ से बात करो इस प्रकार से कहा जा सकता है कि कॉलरी प्रबंधन का अड़ियल रवैया साथ ही खदानों में सुरक्षा तंत्र की कमी इस बात को दर्शाती है कि समय-समय पर कोयले की खदानों में काम कर रहे कर्मचारियों को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ती है वही कॉलरी प्रबंधन तानाशाह रवैया को अपनाए हुए किसी भी प्रतिक्रिया से अपने आप का पड़ला झाड़ लेती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here