कविराज, जोहार छत्तीसगढ़।
कोरिया। नगर पालिक निगम चिरमिरी के क्वॉरेंटाइन सेंटरों की हालत बद से बदतर होती जा रही है लगातार इस संबंध में समाचार दिखाने के बाद कलेक्टर कोरिया द्वारा सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों को साफ सफाई रखने सैनिटाइज करने एवं खानपान की उचित व्यवस्था रखने की के निर्देश जारी किए थे जिसके बाद सभी संबंधित अधिकारियों ने बताया कि व्यवस्था उचित की जा रही है एवं प्रतिदिन सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों को सैनिटाइज कराने साफ सफाई करने एवं खाने की उचित व्यवस्था करने की जानकारी दी गई परंतु उसके बावजूद क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोग लगातार बता रहे हैं कि व्यवस्था पूरी तरीके से खराब है और लोग परेशान हो रहे हैं।
नगर पालिक निगम चिरमिरी के नजदीक बने मंगल भवन में क़वारन्टाईन एक परिवार ने प्रशासन पर सीधा आरोप लगाया है कि पिछले 24 दिनों से उन्हें मंगल भवन में रखा गया है और अभी ब्लड रिपोर्ट नहीं आने के कारण उन्हें नहीं छोड़ा जा रहा है उन्होंने बताया कि यह साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही किसी प्रकार की मेडिकल जांच कर रहे हैं उक्त क़वारन्टाईन हुए व्यक्ति ने बताया कि यहाँ वह अपने पूरे परिवार के साथ है और उनके शरीर मे छाले भी पड़ रहे हैं यहाँ की गंदगी से।
नगर निगम चिरमिरी की लापरवाही की कहानी यहीं खत्म नहीं होती मंगल भवन में ही क़वारन्टाईन युवती ने निगम अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहाँ 2-3 दिन से जो खाना आ रहा है उसमें कचरा भरा रहता है जिसके कारण पिछले 2 दिवस से खाना नहीं खाये हैं युवती ने बताया कि यदि ऐसी ही स्थिति रही तो बीमारी का पता नहीं लेकिन भुखमरी से हम जरूर मर जाएंगे।