लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़।
संवाददाता -संजय सारथी
रायगढ़ जिले के लैलूँगा विकासखण्ड में ग्राम पंचायत झरन को निर्माण कार्य एजेन्सी के नाम पर 20 लाख का ओपीडी कक्ष कार्य के नाम पर स्वीकृति कराने के लिए ग्राम पंचायत सचिव से ग्राम सभा मे फर्जी प्रस्ताव लेकर कार्य स्वीकृत कराया गया क्योंकि ग्राम पंचायत झरन में अस्पताल ही नई हैं तो ऐसे में झरन की जनता ग्राम सभा मे ओपीडी भवन की मांग व प्रस्ताव कैसे करेगी ये सारी बाते सोचने व देखने वाली बात होगी किस आधार पर लैलूँगा में झरन एजेन्सी बताकर पंचायत का एजेंसी का निर्माण कार्य को लैलूँगा में कराया जा रहा है और इस कार्य को पंचायत के सरपंच-सचिव निर्माण कार्य को ना करा के जनपद पंचायत लैलूँगा के इंजीनियर तम्बोली द्वारा पुरे ठेकेदारी की जा रही हैं ये हम नही ग्रामीणों का कहना है।
ग्रामीणों का क्या कहना है और इस मामले में झरन के निवासी रविभगत ने तो इसकी लिखित शिकायत तक कर डाला है लैलूँगा अनुविभागीय अधिकारी को भी की झरन में बन रहे ओपीडी निर्माण कार्य के संबंध मे की ग्राम पंचायत झरन व झरन की जनता को गुमराह कर फर्जी ग्राम सभा प्रस्ताव लेकर पंचायत के कार्य को ठेकेदारी से काम करा रहे उसको उचित जाँच करते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए दोषियों पर कार्यवाही करने की गुहार लगाते हुए रवि भगत एवं ग्राम पंचायत झरन के ग्रामीण।