Home छत्तीसगढ़ CORONA NEWS प्रदेश में एक ही दिन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या...

CORONA NEWS प्रदेश में एक ही दिन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 39 अब तक एक्टिव कुल मरीजों की संख्या हुई 109

59
0

रायपुर।। छत्तीसगढ़ में एक ही दिन 39 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से लोगों की चिंता बढ़ गई है | सरकार भी तेजी से संक्रमण की रोकथाम में जुटी है | बावजूद इसके मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है | ये पहला मौका है जब एक ही दिन में 39 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है | शुक्रवार सुबह और दोपहर तक राज्य में कोरोना के 19 मरीज मिले थे, देर शाम उसमें 20 और नये मरीज जुड़ गये। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 109 हो गयी है। देर शाम जो 20 नये मरीज मिले हैं, उनमें कवर्धा में 5, बलौदाबाजार में 4, बालोद में 4, गरियाबंद में 3, राजनांदगांव में 2 और दुर्ग में 2 नये मरीज शामिल हैं।

इससे पहले दोपहर तक 19 मरीज आये थे, जिनमें 16 मरीज सुबह और 3 मरीज दोपहर बाद आये थे। सुबह कोरबा से 13 नये मरीज मिले थे, वहीं बेमेतरा से एक और 2 मरीज कांकेर के रहने वाले थे। हालांकि दोपहर में कांकेर से एक मरीज और मिला और संख्या वहां 2 हो गयी। वहीं बिलासपुर और बलरामपुर से भी 1-1 नये मरीज मिले। जानकारी के मुताबिक सभी सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो हाल ही में दूसरे प्रदेशों से आये थे। सभी को क्वारंटीन करके रखा गया था और अलग-अलग लैब में RTPCR टेस्ट के लिए भेजा गया था। गुरुवार को भी छत्तीसगढ़ में कोरोना के 17 नये केस सामने आये थे।

प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 169 हो गयी है। राजधानी रायपुर में कुल 8, बालोद में 18, दुर्ग में 12, राजनांदगांव में 12, कर्वधा में 13, बलौदाबाजार में 12, गरियाबंद में 4, बिलासपुर में 9, रायगढ़ में 5, कोरबा में 42, जांजगीर में 14, मुंगेली में 3, सरगुजा में 3, कोरिया में 1, सूरजपुर में 7, बेमेतरा में 1, बलरामपुर में 1, कांकेर में 4 मरीज मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here