Home समाचार मोहित राम केरकट्टा के अथक प्रयास से अब बरसात के दिनों में...

मोहित राम केरकट्टा के अथक प्रयास से अब बरसात के दिनों में नदी पार कर नहीं जाना पड़ेगा बच्चों को स्कूल पुल बनने से लोगों को भी मिलेगी आवागमन की सुविधा

74
0

कोरबा-जोहार छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश एवं पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा के प्रयास से शुरू हुए कोरबा जिले के दूरांचल क्षेत्र पाली तानाखार में विकास कार्य पिछले बहुप्रतीक्षित पुल पुलियाओं का किया गया भूमि पूजन जल्द मिलेगी लोगों को आवागमन की सुविधाएं
आपको बता दें कि पाली तानाखार के कई गांव ऐसे हैं जहां पुल पुलियाओं की बेहद आवश्यकता मानी जा रही थी पूर्व विधायक रहे पाली तानाखार रामदयाल उइके ने इनमें से कुछ जगहों पर नारियल फोड़ कर सुर्खियां बटोरी थी लेकिन काम धरातल पर नहीं करा सके अब लोगों की मांग पर और उनकी सुविधाएं जिसमें बरसात के दिनों में नदी नालों में बाढ़ आने से ग्राम पंचायतों का संपर्क टूट जाता था स्कूली बच्चों एवं अन्य आवागमन में परेशानियां होती थी जिसे देखते हुए विधायक मोहित राम क्रिकेटर ने सर्वप्रथम बरसात आने के पूर्व पुल पुलिया के निर्माण को ध्यान में रखते हुए ऐसे कई पुल पुलिया के काम स्वीकृत कराए और स्वयं जाकर उनका भूमि पूजन करते हुए कार्य में शीघ्रता लाने के निर्देश दिए जिसमें आज दिनांक 22/ 5 /2020 को ग्राम पंचायत अमलडीहा और कोटेश्वर नगोई में 15 – 15 लाख के पुलिया निर्माण का भूमि पूजन किया गया है इस मौके पर उनके साथ जिला पंचायत सदस्य प्रीति कंवर , जनपद अध्यक्ष संतोषी पेंद्रो , सरपंच मनोज बाई, सरपंच अनिता ओड़े, वरिष्ठ कार्यकर्ता राजकुमार महंत ,जनपद सदस्य श्रीमती फुलेश्वरी महंत, जनपद सदस्य शिव भरोस क्षेत्र क्रमांक नौ, जनपद सदस्य भोला गोस्वामी क्षेत्र क्रमांक 22 सहित पंचायतों के गणमान्य नागरिक एवं कांग्रेस कार्यकर्ता इस मौके पर उपस्थित रहे सभी ने इसको करोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भूमि पूजन में सहभागिता निभाई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here