कविराज, जोहार छत्तीसगढ़।
कोरिया। जिला अस्पताल बैकुंठपुर में जल्द ही सिटी स्कैन की सुविधा शुरू हो सकेगी, उल्लेखनीय है कि सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो व कलेक्टर कोरिया ने एस ई सी एल के बिलासपुर महा प्रबंधक को पत्र लिख कर सी एस आर मद से सिटी स्कैन मशीन उपलब्ध कराने की मांग किया था, जिस पर एस ई सी एल महाप्रबंधक ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन को विधायक गुलाब कमरो के पत्र के संदर्भ का हवाला देते हए पत्र जारी कर कहा है कि 2.5करोड़ रुपये की लागत से 32 स्लाइस सिटी स्कैन मशीन जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में स्थापित करने हेतु प्रकरण मुख्य कार्यालय बिलास्पर में तैयार कर लिया गया है, तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन से सहमति प्राप्त होते ही मशीन की जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में स्थापना की जाएगी।
जिले के मरीजो को होगा लाभ
सिटी स्कैन मशीन की मांग लंबे समय से चली आ रही थी, लेकिन अब लोगो का इंतज़ार खत्म होने वाला है विधायक गुलाब कमरो व जिला प्रशासन की मदद से बहुत जल्द सिटी स्कैन की सुविधा शुरू हो सकेगी।