Home समाचार ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर द्वारा लॉकडाउन परिस्थिति में छात्र-छात्राओं का आनलाईन...

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर द्वारा लॉकडाउन परिस्थिति में छात्र-छात्राओं का आनलाईन टेस्ट

40
0

जांजगीर-जोहार छत्तीसगढ़।

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर द्वारा लॉकडाउन की स्थिति में समस्त विद्यार्थियों को माह अप्रैल से १० मई तक आन लांइन क्लासेज़ सफलतापूर्वक प्रदान की गयी की तदुपरांत ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर द्वारा कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक के छात्रों का ऑनलाईन टेस्ट लिया गया जिसमें सभी छात्र व छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा हिस्सा लिया ।
इस लॉकडाउन परिस्थिति को ध्यान में रखतें हुए विद्यालय के निदेशक श्री आलोक अग्रवाल व प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के मार्गदर्शन में सभी छात्र छात्राओं का ऑनलाईन टेस्ट लिया गया। ऑनलाइन शैक्षणिक कक्षाएं अप्रैल माह में संचालित हुई तथा उनकी शैक्षणिक आंकलन हेतु ऑनलाईन परीक्षाएं आनलाइन क्लासरूम के द्वारा ली गई । ऑनलाईन परीक्षा के लिए समय सीमा निर्धारित की गयी थी एवं छात्रों को उसी समय सीमा के अंदर प्रश्नपत्र डाउनलोड कर तथा उत्तर उपलोड करने का प्रावधान था। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस उत्कृष्ट तकनीकी प्रणाली के माध्यम से एवं वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुये सफलतापूर्वक आनलाइन टेस्ट दिया ।

आन लाईन क्लासरूम बच्चों की पढाई के लिए वर्तमान लाकडाउन की परिस्थिति में शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर सिद्ध हुआ एवं आगे भी बहुत ही सहायक होगा जिसका उपयोग कर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर इस लाकडाउन के समय मे अपने छात्र-छात्राओं को नये आयाम के साथ शिक्षा प्रदान कर रहा है ताकि बच्चे घर में ही रहकर सुरक्षित महौल में अपनी पढाई जारी रख सकें एवं समय का सद्उपयोग कर सकें।

ऑनलाईन परीक्षा में सम्मिलत मुख्य विषय अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत के वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं लघुउत्तरीय प्रश्न रहें। परीक्षा प्रभारी द्वारा निर्धारित समय पर ऑनलाईन टेस्ट प्रश्नपत्र अपलोड कर प्रारंभ किया गया तत्पश्चात् बच्चें शिक्षक के अनुपस्थिति में अभिभावकों के निरीक्षण में सभी प्रश्नो के उत्तर लिखकर ऑनलाईन उत्तर पुस्तिका जमा किया ..

वर्तमान समय में इंफरमेशन टेक्नॉलाजी का शिक्षकों एवं छात्रों के द्वारा प्रयोग कर इस अध्यापन कार्य को आशानुरूप सफल बनाया गया। इससे ऑनलाईन अध्यापन कार्य को आगे जारी रखने के लिए प्रोत्साहन मिला यह एक विद्यालय के द्वारा अनोखी पहल है इस ऑनलाईन अध्यापन विधि छात्रो से तकनीकी ज्ञान बौद्धिक विकास मानसिक विकास एवं विपरीत परिस्थितियों में साधन का सही उपयोग करने जैसे गुणों का विकास परिलक्षित् हुआ।

सफलता पूर्ण संचालित समस्त ऑनलाईन क्लास के लिए विद्यालय के परीक्षा विभाग व इंफरमेशन टेक्नॉलाजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस उच्च गुणवक्तापूर्ण शिक्षा का संचालन विद्यालय के प्रिंसिपल श्रीमती सोनाली सिंह व शिक्षा प्रभारी श्री शांतनु जाना, श्री संत दास, श्री विनीत देवांगन एवं श्री भानु प्रताप मधुकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। ऑनलाईन क्लास के लिए छात्रों के अभिभावको ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। आनलाइन क्लासरूम के लिये सभी अंभिभावको ने अपना सहयोग प्रदान किया तथा आगे भी इसे जारी रखने की अपील की ….प्रिंसिपल श्रीमती सोनाली सिंह ने बताया कि अभी १० मई से ३० मई तक ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर द्वारा आन लाईन समर कैम्प के माध्यम से हमारे द्वारा बौध्दिक शिक्षा, योग एवं प्राणायाम, केलियोग्राफी, आर्ट एंड क्राफ़्ट, संगीत एवं नृत्य, आत्मरक्षा हेतु कराटे, अंग्रेज़ी स्पोकन, ब्यूटीशियन कोर्स, क़्ले आर्ट एवं व्यक्तित्व विकास प्रतिदिन प्रदान किया जा रहा है तथा हमारे द्वारा १५ जून से पुन: आनलाइन क्लासरूम के माध्यम से सभी छात्र छात्राओं को पुन: घर पर ही सुरक्षित रहते हुये आनलाइन क्लासेज़ प्रदान की जायेंगीं …
अधिक जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट www.bpsjanjgir.com मे लॉगइन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here