कोरबा-जोहार छत्तीसगढ़। थाना पाली जिला कोरबा अंतर्गत केरझरिया निवासी प्रार्थी ओमप्रकाश डिक्सेना पिता लक्ष्मीलाल डिक्सेना 29 साल का रहने वाला है जो डूमरकछार चौक में एम, एम, मिंज के मकान को किराए पर लेकर ओम मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान रखा है तथा नित्य प्रति प्रातः 9:00 बजे दुकान खोलकर शाम 7:00 बजे दुकान बंद कर निवास स्थान चला जाता था। दिनांक 22 ,3 20 को लॉक डाउन होने के कारण शाम 7:00 बजे अपने दुकान में ताला बंद कर घर चला गया था तथा लगातार लॉक डाउन होने के कारण दुकान बंद थी कि दिनांक 16- 5-20 को वह प्रातः 9:00 बजे अपनी दुकान खोलने गया था तो देखा कि उसके दुकान के पीछे दीवाल में किसी अज्ञात चोर सेंध लगाकर अंदर दुकान में प्रवेश कर करीब 8 नग मंहगी मोबाइले जिसमे सैमसंग, इंटेक्स, विवो, टेक्नो, जैन, एवं मेमोरी कार्ड, ब्लूटूथ, स्पीकर, एवं चार्जर व नगदी रकम गल्ले से 1000 रुपये जुमला करीब 53 हजार की सामग्री चोरी कर ले गए थे प्रार्थी घटना देखकर पास आकांश पेट्रोल पंप में जाकर घटना को बताया और पता कर, पता नहीं चलने पर थाना पाली आकर घटना की लिखित रिपोर्ट उसी दिन अंकित कराया।जो थाना पाली में उसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 116/ 20 धारा 457, 380 कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।चूँकि उक्त घटना डूमरकछार चौक में स्थित राज्यमार्ग में लगा मोबाइल दुकान से सेंधमारी की थी। तथा अन्य भी दुकानों में सेंधमारी की घटना होने की पूर्ण आशंका थी ।इसलिए पुलिस को अपराधियों को पकड़ना महत्वपूर्ण था।। इसलिए पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदय किरण को मामले की गंभीरता से विवेचना अपने निर्देशन में कराते,हुये माल मुल्जिम का हरसंभव पता कराने का दिये जिसपर उनके द्वारा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री पंकज पटेल को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तब उनके द्वारा पाली पहुँच कर घटना स्थल कर निरीक्षण कर थाना प्रभारी पाली लीलाधर राठौर को आवश्यक दिशा निर्देश देकर मामले की विवेचना गंभीरता से करने के लिये बताया गया जो थाना प्रभारी पाली मामले की जांच उपनिरीक्षक अशोक शर्मा को दी गई जो कुछ ही दिनो में ही घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर ग्राम माखनपुर बस्ती के दो वयस्क एवं चार अपचारी बालको का इस मामले में संलिप्त होने की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई जो उक्त आरोपी एवं अपचारि बालकों से पृथक- पृथक घटना से संबंधित सभी 8 मोबाइल सहित सभी सामानों एवं सेंध में प्रयुक्त सबबल को विधिवत जप्त किया गया। मामले में आरोपी(1 ) अभिषेक नेटी पिता कपिल नेटी 18 वर्ष साकिन माखनपुर ,(2) विनय कुमार उईके उर्फ लाला पिता बद्री सिंह उईके 18 वर्ष माखनपुर, थाना पाली थाना पाली जिला कोरबा को आज दिनांक 22 -5 20 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय पाली के यहां प्रस्तुत किया गया तथा 4 अपचारी बालको को किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत जा रहा है। इस प्रकार सेंधमारी की घटना में चोरी गई सम्पूर्ण सामान लगभग 53 हजार का शत प्रतिशत बरामद कर लिया गया है। इस प्रकरण को उलझाने में थाना पाली के उक्त अधिकारियों के अतिरिक्त आरक्षक राजेश राठौर, संजय साहू एवं नरेंद्र पटनवार तथा संजय डिक्सेना का योगदान महत्वपूर्ण रहा है।