धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। एक तरफ कोरोना कहर जारी है। तो वहीं बदमाश प्रवित्ति के लोंगों का हौसला बुलन्द है। लॉक डाउन से सूनेपन का फायदा उठा कर बदमाशी कर रहे हैं। ऐसे ही एक वाक्या सामने आया है जिसकी लिखित शिकायत थाने में की गई है। पीड़ित धरमजयगढ़ निवासी महेंद्रपाल सिंह झरिया ने धरमजयगढ़ थाने में लिखित शिकायत किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 20 मई को अपने वाहन कार से बोरो गया था। काम निपटाने के बाद जब वह वापस लौट रहा था। तभी दोपहर 4 बजे के आसपास बोरो निवासी सुल्तान खान, जादू खान, तमजीत अली, मोनू खान, भोले श्रीवास एवँ उनके अन्य साथियों ने बीच सड़क को कार व बाइक से जाम कर मेरे को रोका। जैसे ही मैं रुका मुझे गन्दी-गन्दी गाली गलौज कर धक्का मुक्की करने लगे। इस दौरान उनके जेब में रखे 1800 रुपया भी कोई निकाल लिया। जिस पर झरिया ने थाने में लिखित शिकायत कराते हुए एफआईआर दर्ज करके उचित कार्यवाही करने थाना प्रभारी से मांग की है। अब देखना होगा कि इन बदमाशो पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है। अगर इन पर कड़ी कार्यवाही नही होता है तो आने वाले दिनों में इस रास्ते से गुजरने वालों को इन बदमाशो का सामना करना पड़ेगा। मजेदार बात है कि इनमें कई ऐसे भी लोग हैं जो जमीन दलाली में गरीब आदिवासी की जमीन को फर्जी तरीके से बेच दिया है। इन पर कानूनी कार्यवाही नही होने में कारण इनका हौसला बुलंद हो गया है जिसका नतीजा है कि ये लोग अब राह चलते लोगों को परेशान कर रहे है।