कोरिया। भारतीय जनता पार्टी चिरमिरी मंडल अध्यक्ष रघुनंदन यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चिरमिरी थाने पहुंचकर थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद पटेल को ज्ञापन सौंप कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया कहा उत्तर प्रदेश के हथुआ फतेहपुर से आने के बाद भी युवक को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर क्वॉरेंटाइन नहीं किया गया जिस वजह से उस युवक ने नियमों का उल्लंघन किया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए नगर पालिक प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पर भी निशाना साधा कहा अधिकारियों को जानकारी थी कि सद्दाम उत्तर प्रदेश से लौटा है बावजूद इसके अधिकारियों द्वारा इसे होम क्वॉरेंटाइन किया गया जिस कारण युवक ने नियमों की धज्जियां उड़ाई यह एक आपराधिक कृत्य हैं और यह अपराध की श्रेणी में आता है रघुनंदन यादव ने अपने ज्ञापन में वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि शिवांश जैन जो कि एक पार्षद होने के अलावा विधायक प्रतिनिधि भी हैं उसे सद्दाम के साथ क्रिकेट खेलते वह घूमते फिरते देखा गया है, आपको बता दें की शिवांश जैन को 16 तारीख से ही क्वॉरेंटाइन सेंटर पर क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है रघुनंदन यादव ने कहा कि शिवांश जैन ने खुद एक जनप्रतिनिधि और विधायक प्रतिनिधि होने के बाद भी धारा 144 का उल्लंघन किया है बावजूद इसके शासन प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया लाँकडाउन के दौरान जरूरत से ज्यादा छूट का नतीजा आज पूरे चिरमिरी को झेलना पड़ रहा है भाजपा मंडल अध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई लापरवाही और जनप्रतिनिधियों द्वारा गैर जिम्मेदाराना हरकत की जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की। चिरमिरी मंडल अध्यक्ष रघुनंदन यादव के साथ प्रदीप सलूजा पूर्व महापौर डमरु बेहरा अधिवक्ता नत्थू सिंह परमार सत्यनारायण सिंह व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।