जोहार छत्तीसगढ़ रत्तू तेलम।
बीजापुर- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)के जिलाध्यक्ष चन्द्रैया सकनी ने प्रेस नोट जारी का आरोप लगाया कि बस्तर सांसद श्री दीपक बैज दौरा कार्यक्रम में पूर्णता लाकडाउन प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है। एक ओर कोरना वैश्विक महामारी के चलते देश- प्रदेश मे लाकडाउन चल रहा है वहीं राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद एवं विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी नियम तोड़ते हुए भीड़ के साथ गांव में पहुंच कर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जा रहा है।एक ओर राज्य सरकार फंसे हुए मजदूरों को उनके गृह ग्राम नहीं पहुंचा पा रही है वहीं दूसरी ओर सरकार के जिम्मेदार विधायक, सांसद भूमि पूजन जैसे कार्यक्रमों में व्यस्त होना राज्य के मजदूरों के प्रति असंवेदनशील होने का प्रमाण मिलता है।इस पूरे कार्यक्रम में क्षेत्र के जनता को कोरोना महामारी से बचाव के सावधानी का ज्ञान देने वाले जिम्मेदार सांसद एवं विधायक मास्क से मुंह और नाख ढकने के बजाय केवल जबड़े को ही ढके रखे थे।केंद्र सरकार द्वारा सत्रह मई तक लाकडाउन की घोषणा की गई है।पर लोकसभा के सांसद जी सभी नियमों को ताख मे रख कर अन्य जिलों से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ न सोशल डिस्टेंसिंग पालन, न धारा 144 का पालन,न मास्क का ठीक से उपयोग के क्षेत्र मे पहुंच कर भीड़ वाली कार्यक्रम करना इनकी कोरोना महामारी जैसे जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूकता की कमी को दर्शाता है।जोगी जिलाध्यक्ष सांसद व विधायक जी का फोटो भी साजा की.