Home समाचार आफ़त की नाली, वार्ड पार्षद की अनदेखी से सुविधाओं को तरसता नगर...

आफ़त की नाली, वार्ड पार्षद की अनदेखी से सुविधाओं को तरसता नगर का एक वार्ड

66
0


जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़
देश में गुजर रहे हालातों पर यदि गौर करें तो आज सरकार की योजनाए ही एक आम आदमी के गुजर बसर के लिए काफी है।लेकिन इनका आधा से ज्यादा हिस्सा तो जनप्रतिनिधि और ठेकेदार के खाते में चले जाते है और निर्माण कार्य के नाम पर डेमो को ही अमलीजामा पहनाया जाता है।खैर हम बात कर रहे हैं धरमजयगढ़ के वार्ड क्रमांक 8 की जहाँ इन दिनों एक नाली लोगो के लिए आफ़त बनी हुई है।वहीं वार्ड पार्षद की अनदेखी से जहाँ इस नाली की मरम्मत कार्य नही हो पा रहा है।वहीं वार्डवासियों के मुताबिक लॉक डाउन जैसे कठिन हालातो में भी पार्षद अपने वार्डवासियों को ना तो साबुन, सेनेटाइजर और मास्क जैसी आवश्यक वस्तुएं बांटी गई और ना ही अपने वार्डवासियों का कुशलछेम पूछा।ऐसे में वार्डवासि तो अपना दर्द बयां कर ही रहे हैं।साथ ही कई ऐसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहा है जिन्हें कराने के लिए पार्षद लॉक डाउन समाप्त होने का इंतजार कर रही हैं।अथवा कोई अन्य कारण है समझ से परे है।
मिशन स्कूल की तरफ गुजरने वाले इस सीसी रोड पर नाली का ढक्कन अलग हो गया है जिसकी वजह से वार्ड समेत नगरवासियों को काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।वही आएदिन छोटे मोटे हादसे का शिकार वाहन चालक हो रहे है किंतु वार्ड पार्षद की इस अनदेखी का नतीजा आने वाले दिनों में कही किसी के लिए बड़ा संकट ना बन जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here