Home समाचार विधायक मंडावी की बैठक में जिले के निर्माण कार्यो में तेजी व...

विधायक मंडावी की बैठक में जिले के निर्माण कार्यो में तेजी व गुणवत्ता लाने दिये निर्देश

126
0

जोहार छत्तीसगढ़ रत्तू तेलम ।
बीजापुर। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में  विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की। स्थानीय विधायक मंडावी ने निर्माण  एजेंसी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में कोई लापरवाही नहीं हो और निर्माण कार्य शुरू करने से पहले उसका रूप रेखा का ध्यान रखें। विक्रम ने कहा कि निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने को कहा।विधायक शाह मंडावी एवं कलेक्टर के डी.कुंजाम ने जिले में प्रगतिरत  निर्माण कार्यों में तेजी के साथ समय पर पूरा करने के दिशा निर्देश दिए गए। विधायक ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए बासागुड़ा, संगमपल्ली, ईटपाल ,गंगालूर, पिंकोड़ा से लेकर जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की।उन्होंने सड़क निर्माण के साथ ही पुल पुलिया भी बनाने के निर्देश दिए। ताकि यह के ग्रामीण अंचलों के लोगो का बारिश के दिनों में भी आवागमन हो सके।मंडावी ने कहा कि बीजापुर के लोगो को किसी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखे।उन्होंने कहा कि वर्तमान पूरे देश में कोराना वायरस महामारी से जूझ रहा है इसका भी सोशल डिस्टेंट ध्यान रखने के लिए कहा। के. डी.कुंजाम ने भी जिले मे चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा। उन्होंने आरईएस, पीडब्लूडी एवं पीएमजीएसवाय अधिकारियों को बारिश से पहले प्रगतिरत निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here