Home समाचार भूख का एहसास कराते बेजुबान मवेशी …. कामधेनु सेना की सराहनीय कदम

भूख का एहसास कराते बेजुबान मवेशी …. कामधेनु सेना की सराहनीय कदम

157
0


जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़
सुबह होते ही धरमजयगढ़ नगर के बसस्टैंड सहित उन तमाम जगहों पर बेजुबा मवेशियों की टोली यह समझकर इंसानो के नजदीक मंडराते देखे जाते हैं । वही यह नजारा शाम होते-होते इस कदर तेज हो जाती है। मानो दिनभर की कड़ी मशक्कत के बाद भी इनके नसीब में ना तो चारा मिला हो औऱ ना ही किसी ने इन पर तरस खाया हो। साथ ही नगर में कई ऐसे लोग हैं जो अपने परिवार की तरह ही गाय, बैल सहित अन्य जानवरों का खयाल रखते हैं। किंतु नगर में कई ऐसे भी है जो अपने मवेशी को खुले में छोड़ देते हैं और कहां है कैसे है इस बात की मवेशी मालिक को कोई परवाह नहीं है। नतीजन इन बेजुबानों को आवारा मवेशी समझकर इंसान नजरअंदाज कर देते हैं। वही धरमजयगढ़ में आज सुबह एक साथ कई मवेशी बस स्टैंड के पास पहुचकर अपने-अपने दर्द और अपनी भूख का एहसास कराने लगी इसी दरमियान छत्तीसगढ़ कामधेनु सेना के प्रदेश महासचिव नारयण बाईंन की नजर इन बेजुबानों पर पड़ी जिसके बाद केला खिलाकर इनका पेट भरा इस दौरान नगर पंचायत के उपाध्यक्ष टारजन भारती भी साथ रहे। यहाँ बताना उचित होगा कि छत्तीसगढ़ कामधेनु सेना के प्रदेश महासचिव नारायण बाईंन द्वारा गौवंश के हितों को लेकर अक्सर सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here