धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने अनेको प्रयास कीये जा रहे हैं। सरकार द्वारा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मिडिया सहित कई माध्यमों से कोरोना से बचाव के सम्बन्ध जानकारी दी जा रही है। कोरोना से बचाव में सामाजिक दुरी का पालन, सेनेटाइजर का उपयोग बार बार हाथ धुलाई के साथ-साथ जब भी आवश्यक काम के लिए घर से बाहर निकलें मॉस्क लगाना अनिवार्य है। स्थानीय प्रशासन भी अपने स्तर में मुनादी, बेनर पोस्टर या अन्य तरीके से लोंगों को जागरूक करने प्रयास कर रहे हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चौबे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नायक के नेतृत्व में उनकी टीम मेहनत कर रही है। कोरोना से बचाव को लेकर आज जनप्रतिनिधि एवँ पत्रकारों ने अनोखे तरीके से लोंगों को सन्देश देने का प्रयास किया। आज धरमजयगढ़ के हृदय स्थल महात्मा गांधी चौक में स्थापित महात्मा गाँधी एवं राजीव गांधी के प्रतिमा को मॉस्क पहनाकर लोंगों को हमेशा मॉस्क लगाने का सँदेश दिए।जिसमें नगर पंचायत उपाध्यक्ष टारजन भारती, पार्षद शिवहरि सारथी, जोहार छत्तीसगढ़ के संपादक नारायण बाईंन, श्याम साहू, भाजपा महामंत्री भरत साहू, पूर्व महामंत्री हरिचरण अग्रवाल एवँ बजरंग अग्रवाल उपस्थित रहे।