रायगढ़/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनपद पंचायत धरमजयगढ़ ग्राम पंचायत रूपुंगा के ग्राम पंचायत सचिव मनोज कुमार मेहर को महामारी कोरोना के समय अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, मुख्यमंत्री पेंशन योजना का कार्य नहीं करने, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पात्र-अपात्र की सूची तैयार नहीं करने, नि:शक्त एवं असहाय व्यक्तियों की पहचान नहीं किए जाने एवं माह अप्रैल तथा मई 2020 का एपीएल एवं बीपीएल हितग्राहियों को चावल का वितरण नहीं नहीं किए जाने के कारण प्रथम दृष्टियां दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत धरमजयगढ़ कार्यालय निर्धारित किया गया है तथा निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।